IPL 2022: रजत पाटीदार ने सीजन का सबसे तेज शतक लगाया, प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने


आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के रजत पाटीदार ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा। यह इस सीजन का सबसे तेज शतक रहा। इसके साथ ही यह सीजन का सातवां शतक रहा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर तीन, लखनऊ के केएल राहुल दो और क्विंटन डिकॉक एक शतक लगा चुके हैं।  

रजत 54 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी की बदौलत बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ रजत आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। अनकैप्ड खिलाड़ी का मतलब वह खिलाड़ी जिसने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। रजत की पारी से पहले आईपीएल प्लेऑफ में हाईएस्ट स्कोर 94 रन का था, जो मनीष पांडे ने 2014 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाए थे।

इसी के साथ रजत आईपीएल प्लेऑफ में बैंगलोर की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया। गेल ने 2011 के क्वालिफायर-2 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रन बनाए थे। रजत की पारी आईपीएल प्लेऑफ की चौथी सबसे बड़ी पारी है। प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। उन्होंने 2014 में पंजाब से खेलते हुए क्वालिफायर-2 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 122 रन बनाए थे।

इसके बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन का नाम आता है। उन्होंने 2018 आईपीएल के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 117 रन की पारी खेली थी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks