IPL 2022: संजू सैमसन ने भरी हुंकार, कहा- राजस्थान रॉयल्स के पास स्टार खिलाड़ियों की है भरमार


नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) अपनी टीम को लेकर काफी आश्वस्त हैं. उन्हें भरोसा है कि इस साल उनकी मजबूत टीम आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगी. टीम के कप्तान को उम्मीद है कि इस बार वह खिताब जीतकर 13 साल के सूखे को समाप्त कर सकते हैं. आईपीएल 2008 के पहले संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. जिनमें जोस बटलर (Jos Buttler),  देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal), आर अश्विन (R Ashwin), ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा खुद संजू सैमसन किसी मैच विजेता से कम नहीं हैं.

29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. पिछले साल खराब प्रदर्शन करने वाली टीम इस सत्र में जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी. कप्तान संजू सैमसन को भी उम्मीद है कि उनकी टीम आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:PBKS vs RCB: फाफ डुप्लेसी ने बताया, 205 रन बनाकर भी पंजाब से मैच कैसे हार गया बैंगलोर

IPL 2022: कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग मैच में लगा दोहरा झटका, DC से हार के बाद लगा जुर्माना

‘हम होंगे कामयाब’

संजू सैमसन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमारा मुख्य उद्देश्य जल्द से जल्द एक साथ आना है, इस बार हमारे पास एक अलग टीम है जिसमे कुछ नए सदस्य हैं, इसलिए एक साथ आना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है. हमने निश्चित रूप से पिछले 2-3 सीजन में बहुत कुछ सीखा है, हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और उस पर काम किया, वास्तव में हमें नीलामी में बहुत अच्छी टीम मिली है. रॉयल्स के पास दो महीने चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए विविधता वाली टीम है, हम अपने मकसद में कामयाब होंगे.’

संजू ने आगे कहा, ‘हमारी टीम में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ताकत है, यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है, हमें सभी खिलाड़ियों की मानसिकता, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है, हमारे पास खेलने के प्रर्याप्त विकल्प हैं. मुझे लगता है कि इस प्रारूप में बहुत निडर मानसिकता के साथ खेलना होगा, इस साल टीम में इस तरह के कई खिलाड़ी हैं जो खुद को अभिव्यक्त करना चाहेंगे. लसिथ मलिंगा को हाल ही में टीम में गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल किया गया जो काफी कारगर साबित होंगे.’

Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Lasith malinga, Rajasthan Royals, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks