IPL 2022: उमरान मलिक अब धोनी की लेंगे परीक्षा, सीएसके को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए चाहिए जीत


पुणे. उमरान मलिक (Umran Malik) के प्रदर्शन पर एक बार फिर सभी की निगाहें टिकी होंगी, जब सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी. मलिक इस आईपीएल सीजन की खोज हैं, जिन्होंने अपनी रफ्तार से दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पस्त किया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ हालांकि हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मलिक ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके. इतना ही नहीं उन्होंने 4 बल्लेबाजों को बोल्ड किया. लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने से यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल में चर्चा का विषय बना हुआ है. जम्मू के इस गेंदबाज ने अभी तक 8 मैचों में 12 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट झटके हैं.

उमरान मलिक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से 5 रन का हार का सामना करना पड़ा. रविवार को मलिक चाहेंगे कि उन्हें साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन और टी नटराजन से अधिक सहयोग मिले. यानसेन गुजरात के खिलाफ अंतिम ओवर में 22 रन का बचाव करने में विफल रहे, जिसमें राशिद खान ने कमाल कर दिया. सनराइजर्स हैदराबाद का टीम मैनेजमेंट अपने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर पर काफी निर्भर था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. वह अपने आलोचकों को गलत साबित करने के लिए बेताब होंगे.

कप्तान विलियसमन खराब फॉर्म में

कप्तान केन विलियमसन की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. लेकिन अभिषेक शर्मा और एडेन माक्ररम ने जिम्मेदारी निभाई और वे इसी अच्छे प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद चाहेगी कि राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन भी बल्ले से और अधिक जिम्मेदारी उठाएं. सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैचों में 10 अंक लेकर 10 टीम की तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं सीएसके का यह सबसे खराब आईपीएल रहा है और सीएसके को खुद को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए एकजुट प्रयास की जरूरत है. वह तालिका में महज 4 अंक लेकर नीचे से दूसरे स्थान पर है. उसकी कमजोर बल्लेबाज इकाई के लिए मलिक बड़ा खतरा होंगे.

प्लेऑफ के लिए जीत जरूरी

सीएसके की समस्याएं पिछले मैच में पंजाब किंग्स से 11 रन से हारने के साथ बढ़ गईं. अगर यहां चूक हुई तो गत चैम्पियन के लिए मुश्किल हो सकती है. सीएसके खेल के सभी विभागों में असफल रही है और वे अपने नए कप्तान रवींद्र जडेजा से भाग्य पलटने की उम्मीद करना चाहेंगे. जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से अपने फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे, ताकि अपनी टीम को कम से कम प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका दे सकें, हालांकि इस समय संभावना कम ही लगती है. सीएसके का बल्लेबाजी विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के फ्लॉप शो से हुआ है और यह युवा बचे हुए मैचों में फॉर्म में लौटना चाहेगा.

सभी ने टुकड़ों में किया अच्छा प्रदर्शन

अनुभवी रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी जरूरत के समय प्रदर्शन करना होगा, जबकि करिश्माई एमएस धोनी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी ‘फिनिशर’ की पारी अहम रही थी. अंबाती रायुडू ने पंजाब के खिलाफ 39 गेंद में 78 रन की शानदार पारी खेली, हालांकि टीम हार गई, लेकिन वह भी चाहेंगे कि उन्हें शीर्षक्रम बल्लेबाजों से मदद मिले. गेंदबाजी में भी प्रदर्शन ऐसा ही रहा है, जिसमें तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी पूरे सीजन में जूझते रहे हैं और ड्वेन प्रिटोरियस भी सामान्य दिख रहे हैं. ड्वेन ब्रावो टीम के विश्वस्त रहे हैं जिन्होंने विकेट चटकाए हैं. श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा चोटिल दीपक चाहर और एडम मिल्ने की अनुपस्थिति में महत्वपूर्ण रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन माक्ररम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन.

GT vs RCB: विराट कोहली ने हासिल की फॉर्म, नंबर-1 टीम के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Sunrisers Hyderabad, Umran Malik

image Source

Enable Notifications OK No thanks