IPL 2022: W,W,1,4,W,W… आंद्रे रसेल का सिर्फ 1 ओवर और पंड्या की टीम के झटके 4 विकेट


मुंबई. आंद्रे रसेल (Andre Russell) टी20 के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं. इस बीच उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ एक ओवर डाला और 4 विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. तेज गेंदबाज रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हैं. मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 156 रन बनाए हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अर्धशतक जड़ा. गुजरात ने इस मैच से पहले 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं. वहीं केकेआर की टीम 7 में सिर्फ 3 ही मैच जीत सकी है. 4 में उसे हार मिली है.

गुजरात टाइटंस का स्कोर 19 ओवर के बाद 5 विकेट पर 151 रन था. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि टीम 165 रन तक पहुंच जाएगी. 20वां ओवर कप्तान श्रेयस अय्यर ने आंद्रे रसेल को दिया. रसेल ने इस मैच में अब तक एक भी ओवर नहीं डाला था. ओवर की पहली गेंद पर अभिनव मनोहर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डीप मिडविकेट पर आउट रिंक सिंह के हाथों लपके गए. दूसरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन ने भी रिंकू को कैच दे दिया.

हैट्रिक लेने से चूके

अब आंद्रे रसेल हैट्रिक के नजदीक थे. तीसरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ ने एक रन लिया. इस तरह से रसेल हैट्रिक नहीं ले सके. चौथी गेंद पर राहुल तेवतिया ने मिडविकेट पर चौका जड़ा. 5वीं गेंद पर तेवतिया ने रिंकू सिंह को कैच दे दिया. उन्होंने 12 गेंद पर 17 रन बनाए. अंतिम गेंद पर रसेल ने यश दयाल का कैच खुद ही पकड़ा. इस तरह से ओवर में उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए और 4 विकेट झटके.

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने बल्ले से मचाया कोहराम, औसत 74 का, सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान

IPL 2022 EXPLAINER: ऋषभ पंत की सैलरी में करोड़ों की कटौती, एक नियम बना वजह, यहां पढ़ें पूरी कहानी

33 साल के वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड टी20 में बेहद शानदार है. वे इस मैच से पहले 405 टी20 में 26 की औसत से 360 विकेट ले चुके हैं. 8 बार 4 और एक बार 5 विकेट झटके थे. उन्होंने 9वीं बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. इकोनॉमी 8.50 की है. वे 6700 से अधिक रन भी बना चुके हैं. 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 169 का है.

Tags: Andre Russell, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Kolkata Knight Riders

image Source

Enable Notifications OK No thanks