IPL 2022: टी20 में लिए 400 विकेट, टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा, अब मिली अहम जिम्मेदारी


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज 26 मार्च से हुआ. टी20 लीग के मौजूदा सीजन में 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को पहली बार मौका मिला है. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुजरात के कप्तान बनाए गए हैं. इस बीच टीम ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को अपना उप-कप्तान बनाया है. राशिद को टीम ने ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपए में शामिल किया था. वे ओवरऑल टी20 में 400 से अधिक विकेट भी ले चुके हैं. टीम को पहले मुकाबले में 28 मार्च को केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है.

News9 के अनुसार, राशिद खान को गुजरात टाइटंस के उप-कप्तान पद की जिम्मेदारी मिली है. राशिद आईपीएल के सबसे कंजूस गेंदबाज हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर को देखें तो वे 309 पारियों में 17 की औसत से 435 विकेट ले चुके हैं. वे सबसे कम उम्र में इस मुकाम पर पहुंचे हैं. 17 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी सिर्फ 6.34 की है. 8 बार 4 और 4 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. वे टी20 इंटरनेशनल में भी 105 विकेट झटके चुके हैं. इस कारण उन्हें दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलने का मौका मिलता है.

आईपीएल में ले चुके हैं 93 विकेट

23 साल के राशिद खान के आईपीएल के रिकॉर्ड को देखें तो वे 76 मैच में 93 विकेट ले चुके हैं. 19 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 6.33 की है. वे मौजूदा सीजन में 100 विकेट के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने 2018 में सबसे अधिक 21 विकेट झटके थे. पिछले सीजन में वे सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से उतरे थे और 21 की औसत से 18 विकेट लिए थे. हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने लगातार 10वीं बार ओपनिंग मैच गंवाया, पर टीम खुश, ये है वजह

आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले वे हैदराबाद से अलग हो गए थे. फिर गुजरात टाइटंस ने उन्हें और कप्तान हार्दिक पंड्या को 15-15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. राशिद ओवरऑल टी20 में एक अर्धशतक के सहारे 1422 रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 145 का है. 91 छक्के भी जड़ चुके हैं. यानी वे मौके पर बल्ले से भी कमाल करने की क्षमता रखते हैं.

Tags: Afghanistan, Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Rashid khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks