IPL 2022: केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पहली बार होंगे आमने-सामने, गुजरात के कप्तान क्या पूरी तरह फिट?


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चुका है. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं. टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को हराकर अच्छी शुरुआत की है. टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में 28 मार्च सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की भिड़ंत गुजरात टाइंटस (Gujarat Titans) से होगी. दोनों ही टीमें पहली बार टूर्नामेंट में उतर रही हैं. इस कारण सभी की नजर उन पर होगी. लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) कर रहे हैं. गुजरात की कमान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के पास है. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से पंड्या ने एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके फिटनेस पर भी सबकी नजर रहेगी.

केएल राहुल 2018 से आईपीएल में शादार फॉर्म में चल रहे हैं. तीन बार उन्होंने 600 से अधिक रन बनाए. वहीं 2019 में 593 रन बनाए थे. लेकिन बतौर कप्तान वे पिछले 2 सीजन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अधिक सफलता नहीं दिला सके. कई बार दवाब में उनका स्ट्राइक रेट तक कम हो गया था. ऐसे में इस बार वे बल्लेबाजी पर अधिक फोकस करना चाहेंगे. इसके अलावा टीम के पास क्विंटन डिकॉक और दीपक हुडा जैसे बल्लेबाज भी हैं.

लेग स्पिनर बिश्नोई करना चाहेंगे कमाल

लखनऊ के पास लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी हैं. उन्हें टीम ने ऑक्शन से पहले ही शामिल कर लिया था. उनकी गुगली गेंद विरोधी खिलाड़ियों को परेशान करती रही हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर मार्कस स्टाेइनिस, जेसन होल्डर, तेज गेंदबाज आवेश खान और क्रुणाल पंड्या भी अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है. यहां राहुल का प्रदर्शन अच्छा है. वे आईपीएल की 7 पारियों में यहां एक शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

पंड्या और राशिद खान पर दारोमदार

गुजरात टाइटंस की बात करें तो कप्तान हार्दिक पंड्या और लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) पर टीम का दारोमदार होगा. राशिद आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज हैं. राशिद को टीम ने 15 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया है. इसके अलावा टीम में शामिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर राहुल तेवतिया, युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज लॉक फर्ग्युसन अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. कोरोना के कारण लीग राउंड के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे के 4 वेन्यू पर खेले जाने हैं.

गुजरात टाइटंस की फुल स्क्वॉड (Gujarat Titans squad for IPL 2022)

हार्दिक पंडया (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, अभिनव सदारंगिनी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डॉमिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नलकंडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह मान, वरुण एरॉन, बी साई सुदर्शन, रहमातुल्लाह गुरबज.

यह भी पढ़ें: Women’s WC: भारत के पास सबसे अधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड कप से बाहर, ये रहीं 5 कमियां

लखनऊ सुपर जॉयंट्स की फुल स्क्वॉड (full Lucknow Super Giants squad)

केएल राहुल (कप्तान), रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित सिंह राजपूत, कृष्णाप्पा गौतम, दुष्मांथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, इविन लुईस, एंड्रयू टाय और मयंक यादव.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants

image Source

Enable Notifications OK No thanks