IPL 2022 Auction: आईपीएल ऑक्शन से पहले 2 कप्तान चोटिल, तीसरा फिटनेस से जूझ रहा, टीमों की चिंता बढ़ी


नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. कुछ घंटे बाद मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) होने जा रहा है. इस बार टी20 लीग में 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में 2 नई टीमें जुड़ चुकी हैं. 10 टीमों ने अब तक 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. ऑक्शन में 15 देश के 590 खिलाड़ी उतर रहे हैं. ऑक्शन में अभी 500 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने हैं. इस बार एक टीम अधिकतम 90 करोड़ रुपए खर्च करती है. ऐसे में कुल 900 करोड़ रुपए खिलाड़ियों के खरीदने पर खर्च होंगे. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से 2 दिन का ऑक्शन बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है. लेकिन इससे पहले 2 टीम के कप्तान चोटिल हो गए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान बनाया है. वे वेस्टइंडीज के खिलाफ (India vs West Indies) दूसरे वनडे में उतरे थे और 49 रन भी बनाए थे. वे चोट के कारण तीसरे मैच में नहीं उतरे. इसके अलावा वे टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. राहुल दूसरे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है. वे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं.

हार्दिक खराब फिटनेस से जूझ रहे

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है. पंड्या टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद से बाहर चल रहे हैं. वे आईपीएल के पिछले सीजन में गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे. उन्होंने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी में भी उतरने से मना कर दिया. टी20 लीग का 15वां सीजन मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. उससे पहले पंड्या फिटनेस हासिल करने में जुटे हैं.

विलियमसन ने कराई कोहनी की सर्जरी

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कोहनी की सर्जरी कराई है और फिलहाल रिहैब पर हैं. हालांकि उन्होंने आईपीएल से पहले मार्च-अप्रैल में नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली सीरीज तक भी फिट होने की उम्मीद जताई है. पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर (David Warner) की जगह उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: Rohit Sharma की MI से पंड्या सहित 5 दिग्गज हुए बाहर, ये खिलाड़ी होंगे निशाने पर

यह भी पढ़ें: IPL Auction 2022: MS Dhoni की नजर 7 खिलाड़ियों पर, टीम को दिला चुके हैं 4 खिताब, कई तो वर्ल्ड चैंपियन

3 टीम को कप्तान की जरूरत

आईपीएल की 10 में से 7 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं, लेकिन 3 टीम के कप्तान पर अब भी फैसला नहीं हुआ है. ऑक्शन के बाद कप्तान की घोषणा की जाएगी. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें शामिल हैं. केकेआर ने कप्तान ऑयन मॉर्गन को रिटेन नहीं किया है. वहीं पंजाब के कप्तान केएल राहुल टीम से अलग हो चुके हैं. वहीं आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) कप्तानी छोड़ चुके हैं.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL Auction, Kane williamson, KL Rahul, Lucknow Super Giants

image Source

Enable Notifications OK No thanks