IPL Auction 2022 Live: दूसरे दिन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, अंडर-19 के सितारे कर सकते हैं कमाल


08:57 AM, 13-Feb-2022

पहले दिन की नीलामी में क्या रहा खास

पहले दिन 97 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे। इनमें 74 खिलाड़ी बिके, जबकि 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इस नीलामी में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मुंबई ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। उन्हें 10 करोड़ की कीमत पर लखनऊ की टीम ने खरीदा। 

08:45 AM, 13-Feb-2022

IPL Auction 2022 Live: दूसरे दिन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, अंडर-19 के सितारे कर सकते हैं कमाल

IPL Auction 2022 Live: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है। दोपहर 12 बजे से एक बार फिर खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी। आज अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी और तेजी से सभी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। पहले दिन की नीलामी में सभी टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है और अपनी कोर टीम बना चुकी हैं। अब वह कम कीमत पर कई खिलाड़ियों को खरीदना चाहेंगी। 

कोरोनाकाल में सभी टीमों को ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत होगी, क्योंकि अक्सर खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होते हैं। ऐसे में उन्हें बैकअप खिलाड़ियों की जरूरत होगी। आज अंडर-19 टीम के सितारे नीलामी का हिस्सा बनेंगे और कई खिलाड़ियों को बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा रकम मिल सकती है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks