IPO News: पारादीप फॉस्फेट ने एंकर निवेशकों से जुटाए ₹450 करोड़, 17 मई के खुलेगा आईपीओ


नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के बाद एक और सरकारी कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) अगले हफ्ते बाजार में दस्तक दे रहा है. उर्वरक कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) का आईपीओ 17 मई को खुलने वाला है. कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

450.52 करोड़ रुपये के शेयरों की हुई बिक्री

बीएसई की वेबसाइट पर जारी एक सर्रकुलर के मुताबिक, कंपनी ने एंकर निवेशकों को 42 रुपये प्रति शेयर के आधार पर कुल 10,72,66,532 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है. इस तरह कुल 450.52 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है.

1,004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे जारी

गोल्डमैन सैक्स, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, कुबेर इंडिया फंड, कोपथल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल एंकर निवेशकों में से हैं. आईपीओ के तहत 1,004 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर और अन्य शेयरधारक 11.85 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश लाएंगे.

19 मई को बंद होगा आईपीओ

इसके लिए मूल्य दायरा 39-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी 19.55 फीसदी की अपनी समूची हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ 19 मई को बंद होगा.

Tags: Business news in hindi, IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks