इरफान पठान ने चुनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम, कार्तिक और पंत में किसे मिली जगह ?


नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खत्म हो चुकी है और अब विश्व कप के लिए भारतीय टीम की चर्चा तेज हो गई हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बारे में अपने विचार सामने रख रहे हैं कि भारतीय टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के लिए टीम चुनना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा. भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान किशन ने अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 200 से ज्यादा रन बनाए.

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने विश्व कप के लिए अपने 11 खिलाड़ी चुने. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान इरफान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बॉल स्विंग करती है. ऐसे में उन खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी जो अनुभवी हों. टॉप ऑर्डर में इरफान ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह दी. कोहली की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है लेकिन पठान ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत रन बनाए हैं. इरफान ने कहा, ‘कोहली का हाल में किया गया प्रदर्शन भले अच्छा न रहा हो पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत रन बनाए हैं.’

यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक: 15 साल पहले डेब्यू और अब जड़ा पहला अर्धशतक

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने टी20 सीरीज में बनाए 58 रन, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने किया बचाव, बताया-टीम का अभिन्न हिस्सा

कार्तिक को टीम में चुना
इरफान ने 4 नंबर सूर्यकुमार यादव को चुना. 5 नंबर पर इरफान ने हार्दिक पंड्या को जगह दी. छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक को और 7वें नंबर पर रविंद्र जडेजा को टीम में चुना. बॉलिंग के लिए इरफान ने एक और स्पिनर के साथ 3 तेज गेंदबाजों को चुना. टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेलेगी. इस बार भारतीय टीम पिछले साल के प्रदर्शन को नहीं दोहराना चाहेगी.

विश्व कप के पठान की इंडिया XI
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

Tags: Dinesh karthik, Irfan pathan, Rishabh Pant, T20 World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks