आईएसएसएफ विश्व कप 2022: सौरभ चौधरी ने लगाया सुनहरा निशाना, 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत को दिलाया पहला गोल्ड


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 01 Mar 2022 05:02 PM IST

सार

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। 19 वर्षीय सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया।

ख़बर सुनें

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। 19 वर्षीय सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया। वहीं कांस्य पदक रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने जीता, हालांकि स्कोरबोर्ड पर उनके देश के झंडे को नहीं दिखाया गया।  

एशियाई चैंपियन सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे। यहां वह  38 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह चार खिलाड़ियों के बीच छह राउंड तक चौथे स्थान पर रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और फिर नौ दौर के मुकाबले के बाद शीर्ष पर पहुंच गए।  
 

सौरभ के अलावा कोई अन्य निशानेबाज मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया। 26 फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले इस विश्व कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 

विस्तार

भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मिस्र में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। 19 वर्षीय सौरभ ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जर्मनी के माइकल स्वॉल्ड को 16-6 से हराया। वहीं कांस्य पदक रूस के आर्टेम चेर्नौसोव ने जीता, हालांकि स्कोरबोर्ड पर उनके देश के झंडे को नहीं दिखाया गया।  

एशियाई चैंपियन सौरभ 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वॉलिफिकेशन दौर में 585 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचे थे। यहां वह  38 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे और फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह चार खिलाड़ियों के बीच छह राउंड तक चौथे स्थान पर रहे। लेकिन इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी की और फिर नौ दौर के मुकाबले के बाद शीर्ष पर पहुंच गए।  

 

सौरभ के अलावा कोई अन्य निशानेबाज मौजूदा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया। 26 फरवरी से आठ मार्च तक होने वाले इस विश्व कप में 60 देशों के 500 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks