बाबर आजम को रोकना नामुमकिन, ऑस्ट्रेलिया को बौना साबित किया, लगातार 7वीं पारी में 50+ रन बनाए


लाहौर. बाबर आजम (Babar Azam) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान के कप्तान ने एकमात्र टी20 में (PAK vs AUS) 66 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी. लेकिन पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. बाबर ने अंतिम दोनों वनडे में शतकीय पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दाैरे पर आई है. टीम पहली बार पाकिस्तान में कोई टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला खेल रही है.

बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अंतिम 3 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया था. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक और अर्धशतक लगाया. अब टी20 में अर्धशतक लगाया. यानी उन्होंने लगातार 7वीं पारी में 50 से अधिक रन बनाए. वे 46 गेंद पर 66 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर आउट हुए. 6 चौका और 2 छक्का लगाया. स्ट्राइक रेट 143 का रहा.

27वीं बार 50 से अधिक रन बनाए

बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 27वीं बार 50 से अधिक रन बनाए. इस मैच से पहले उन्होंने 73 मैच में 45 की औसत से 2620 रन बनाए थे. एक शतक और 25 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 129 का रहा है. 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. ओवरऑल टी20 में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है. वे 6 शतक और 67 अर्धशतक लगा चुके हैं. 7800 से अधिक रन बनाए हैं. 146 छक्के लगा चुके हैं.

IPL 2022: जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन, 14 छक्के जड़े, औसत 100 से ऊपर का

IPL 2022: जोस बटलर का 2 कैच छोड़ा, जड़ दिए 6 छक्के, आरसीबी को मिला संघर्षपूर्ण लक्ष्य

बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज बनने की ओर से हैं. वे वनडे में 16 शतक लगा चुके हैं और सबसे अधिक शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी हमेशा विराट कोहली से तुलना होती है. बाबर जहां टी20 इंटरनेशनल में शतक लगा चुके हैं. वहीं विराट कोहली को अभी भी पहले शतक का इंतजार है.

Tags: Australia, Babar Azam, Pakistan, Pakistan vs australia, Pcb, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks