itel A49: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता बजट फोन, 6499 रुपये में पावरफुल बैटरी समेत कई शानदार फीचर्स


Budget Smartphone under 7000: हैंडसेट निर्माता कंपनी itel ने ग्राहकों के लिए अपना नया itel Mobile फोन itel A49 को लॉन्च कर दिया है। इस बजट फोन के साथ एक बहुत ही खास ऑफर ग्राहकों को दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राहक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा उठा पाएंगे। itel A49 की भारत में कीमत कितनी है और इस हैंडसेट में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, आइए जानते हैं।

itel A49 Price in India
इस itel Mobile फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, पर्पल और स्काई Cyan। इस Budget Smartphone की कीमत 6499 रुपये तय की गई है। ग्राहकों को फोन खरीदने के 100 दिनों के भीतर फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का भी बेनिफिट दिया जा रहा है।

itel A49 Specifications
सॉफ्टवेयर: फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी: फोन में 4000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है।

कनेक्टिविटी: आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फोन डुअल सिक्योरिटी फीचर्स के साथ आता है जैसे कि फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर। फोन डुअल 4G VoLTE सपोर्ट करता है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल 5 मेगापिक्सल एआई रियर कैमरा तो वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है।

डिस्प्ले: फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी गई है जो थिएटर जैसा व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी।

Source link

Enable Notifications OK No thanks