Jabalpur Crime News: आईपीएल फाइनल से पहले पकड़ाया लाखों का सट्टा, तीन युवक गिरफ्तार, 70 लाख का कैश भी मिला


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Sat, 28 May 2022 09:18 PM IST

सार

जबलपुर में दो फ्लैट में आईपीएल का सट्टा चल रहा था। पुलिस ने दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 70 लाख रुपये भी मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है। 

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले तीन युवक गिरफ्तार, 70 लाख बरामद

आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले तीन युवक गिरफ्तार, 70 लाख बरामद
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स स्थित दो फ्लैट में दबिश देकर आईपीएल में ऑनलाइन सट्टे का अवैध करोबार करने वाले दो भाइयों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पास से 70 लाख 65 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। जबलपुर पुलिस ने बीते दस दिनों में सट्टा कारोबारियों मे लिप्त व्यक्तियों के चार ठिकानों में दबिश देकर 1 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपियर टाउन मुस्कान हाइट्स निवासी आकाश गोगा, उसका भाई अजीत गोगा तथा उनका पड़ोसी इंद्रजीत सिंह ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाते हैं। दोनों भाइयों की जयंती कॉम्पलेक्स में मोबाइल शॉप है तथा इंद्रजीत सिंह कार बजार का व्यवसाय करता है। आरोपी आईपीएल सट्टा के लेन देन की रकम घर पर रखते हैं।

 

सूचना पर इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नेपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट्स स्थित इंद्रजीत सिंह के फ्लैट नंबर 604 तथा आकाश गोगा के फ्लेट नंबर 605 में शनिवार दोपहर दबिश दी गई। इंद्रजीत सिंह की मौजूदगी में घर की तलाशी लेने पर थैले में छुपाकर रखे गए 38 लाख रुपये नकद मिले। मोबाइल चैक किया गया तो मोबाइल में आईडी एवं सट्टे के लेन देन का हिसाब मिला। पूछताछ पर ग्राम घाना में सट्टे के वसूली के 9 लाख 50 हजार रुपये रखे होना बताया गया, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। इस प्रकार सटोरिया इंद्रजीत सिंह से नकद 47 लाख 50 हजार रुपये एवं मोबाइल जब्त किया गया है। पड़ोसी आकाश गोगा एवं अजीत गोगा के घर से कमरे में नोट गिनने की मशीन एवं एक थैले में 23 लाख 15 हजार रुपये नकद मिले। मोबाइल में आईडी एवं सट्टे के लेन देन का हिसाब मिला। नकदी एवं मोबाइल जब्त करते हुए तीनों सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

गौरतलब है कि इसके पूर्व दुबई से बैठकर पूरे देश में ऑनलाइन सट्टे का करोबार करने वाले सतीश सनपाल के राइट टाउन स्थित आर.के. टावर के चैम्बर नम्बर 203, 204 में संचालित कैश कलेक्शन सेंटर में 19 मई को पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस को केश कलेक्शन सेंटर से 21 लाख 55 हजार 600 रुपये नकद, 27 नग विभिन्न कम्पनियों की सील, 3 ऋण पुस्तिका, 07 नोटपैड जिसमें सट्टे के लेन-देन के लाखों का हिसाब-किताब, 34 नग चेक बुक, प्रॉपर्टी से संबंधित कागजात मिले। इसके बाद पुलिस ने 23 मई को सतीश के सबसे विश्वासपात्र दिलीप खत्री के रसल चौक स्थित चावला रेस्टॉरेंट तथा गोपाल आर्केट स्थित विवेक एजेन्सी में दबिश दी थी। पुलिस ने दोनों ठिकानों को 30 लाख 46 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल, नोट गिनने की मशीन, हिसाब-किताब की डायरी आदि बरामद की थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks