Jacqueline Fernandez को कोर्ट से बड़ी राहत, IIFA Awards के लिए मिली विदेश जाने की मंजूरी


Jacqueline Fernandez- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/ JACQUELINEF143
Jacqueline Fernandez

Highlights

  • जैकलीन को IIFA अवार्ड में अबु धाबी जाने की इजाजत कोर्ट ने दी।
  • 31मई से 6 जून तक विदेश जाने की इजाजत मिली है।

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। उन्हें 31 मई से 6 जून तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने की अनुमति मिल गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने कहा कि इस दौरान मामले में उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) निलंबित रहेगा।

अदालत ने उन्हें 50 लाख रुपये की सावधि जमा रसीद (एफडीआर) के साथ 50 लाख रुपये की जमानत और यात्रा के दौरान उनके ठहरने और वापसी की तारीख का ब्योरा जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्हें अपने लौटने पर जांच एजेंसी को सूचित करना होगा।

अपनी याचिका में उन्होंने कहा कि वह 2009 से भारत में रहने वाली एक श्रीलंकाई नागरिक हैं और बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा रही हैं।

चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले महीने श्रीलंकाई अभिनेत्री को दिए गए 7 करोड़ रुपये के उपहार और संपत्ति को अपराध की आय बताते हुए कुर्क किया था।

एजेंसी ने इस साल फरवरी में चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था और उन्हें अभिनेत्री से मिलवाया था।

यह आरोप लगाया गया है कि ईरानी जैकलीन के लिए महंगे उपहारों का चयन करती थीं और चंद्रशेखर भुगतान करने के बाद उपहार ईरानी के घर पर छोड़ देता था। चंद्रशेखर ने विभिन्न मॉडलों और बॉलीवुड हस्तियों पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च किए।

इनपुट – आईएएनएस

ये भी पढ़ें – 

फिल्म प्रोड्यूसर Boney Kapoor के साथ हुआ Cyber Fraud, खाते से उड़ाए 3.82 लाख रुपये

Samantha को कॉमेंट करते हुए कहा ‘कुत्ते बिल्लियों के साथ अकेली मरेगी’, मिला ऐसा जवाब हुई बोलती बन्द

Juhi Parekh Mehta 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलने वाली सबसे कम उम्र की गुजराती महिला बनीं

 

 



image Source

Enable Notifications OK No thanks