जेम्स एंडरसन की लॉर्ड्स टेस्ट में ‘चौके’ से वापसी, रिचर्ड हेडली के खास रिकॉर्ड की बराबरी की


नई दिल्ली. इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने न्यूजीलैंड (ENG vs NZ 1st Test) के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेटने में एंडरसन का अहम रोल रहा. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन रखते हुए 66 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम किए. एंडरसन ने कीवी टीम के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को 2 रन कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

विकटों का ‘चौका’ का लगाते ही 39 वर्षीय एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली (Richard Hadlee) की टेस्ट की एक में पारी में सबसे ज्यादा बार चार या उससे अधिक विकेट लेने की बराबरी कर ली. एंडरसन हेडली एक समान 61-61 बार चार या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जिन्होंने 57 बार एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं. विंडीज के महान कर्टनी वॉल्श (54) तीसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:B’day Spcl: 56 के हुए ‘स्विंग के सुल्तान’, जानिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज के बारे में 7 रोचक तथ्य

मोहम्मद सिराज ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ में गढ़े कसीदे, बोले- इसलिए सबसे अलग हैं ‘हिटमैन’

डेब्यूटेंट पॉट्स कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरपे 

डेब्यू कर रहे पेसर मैथ्यू पॉट्स और एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन टी से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया. पॉट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए. उन्होंने टिम साउदी (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट 

इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 116 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो अंत में इंग्लैंड के नव नियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ जिन्होंने कहा था कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए टेस्ट कोच हैं. न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 36 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन डि ग्रैंडहोम ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Tags: England cricket team, England vs new zealand, James anderson, New Zealand cricket, Richard hadlee

image Source

Enable Notifications OK No thanks