जमुई की पर्वतारोही निशु सिंह ने 20,500 फुट ऊंची चोटी की फतह, शान से लहराया तिरंगा


जमुई. कहते हैं कि प्रतिभा उम्र और सुविधाओं की मोहताज नहीं होती, यदि किसी में काबिलियत है तो उसे यकीनन सफलता मिलेगी. बिहार के जमुई (Jamui) जिले के छोटे से गांव के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली निशु सिंह ने पर्वतारोहण के क्षेत्र में एक और कामयाबी अपने नाम की है. निशु ने लद्दाख के कांग यास्ते चोटी की 20,500 फुट की ऊंचाई पर तिरंगा फहरा कर देश और राज्य का नाम रौशन किया है. निशु सिंह सिंह ने कांग यास्ते की चोटी पर 15 जुलाई को चढ़ाई शुरू की और 21 को इसे फतह कर यहां भारतीय ध्वज लहराया.

26 वर्षीय निशु सिंह जमुई जिले के बराहट प्रखंड के टेंगहरा गांव की रहने वाली है. उनके पिता विपिन कुमार सिंह सीआरपीएफ में जवान रह चुके हैं, वर्तमान में वो छत्तीसगढ़ में एक प्राइवेट बैंक में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं.

निशु सिंह पर्वतारोहण में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बीते तीन साल से सफल पर्वतारोही के रूप में नाम कमा रही हैं. इस बार उन्होंने 20,500 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर भारतीय झंडा लहरा कर मिसाल कायम की है. छह दिन में 20,500 फीट की ऊंची चोटी पर चढ़ाई कर सफलता पाने वाली निशु पहले भी ऊंची चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी हैं. पर्वतारोहण के क्षेत्र में निशु ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जिसके लिए वो अनेक बार सम्मानित हो चुकी हैं. निशु सिंह पूर्व में 5,000 और 6,000 मीटर ऊंची चोटियों पर चढ़ाई कर चुकी हैं.

वर्ष 2021 में निशु ने हिमाचल प्रदेश के मनाली माउंट फ्रेंडशिप पीक पर तिरंगा लहराया था. इसके अलावा उन्होंने अफ्रीका महाद्वीप के माउंट किलिमंजारो चोटी पर भी तिरंगा लहराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है. निशु का कहना है कि वो अगले साल माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना चाहती हैं, जिसके लिए वो जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.

Tags: Bihar News in hindi, Jamui news, Mountaineer



Source link

Enable Notifications OK No thanks