जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 11 दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे होगा चयन


JNVST Class 11  Admission 2022 : नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV Admission 2022) में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 10वीं पास छात्र, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 में एडमिशन ले सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीक 18 अगस्त 2022 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन  कर सकते हैं. 

नवोदय विद्यालय के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यह एडमिशन 11वीं कक्षा में रिक्त सीटों पर दिया जाएगा. एडमिशन का आधार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड  की 10वीं परीक्षा में प्राप्तांक होंगे. आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्रों की कक्षा 9 से 12वीं  तक की शिक्षा मुफ्त है. छात्रों किताबें, आवास यूनिफॉर्म आदि के लिए सिर्फ 600 रुपए प्रतिमाह विद्यालय विकास निधि के तौर पर लिए जाते हैं.छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के  बाद नवोदय विद्यालय की ओर से जिलेवार मेरिट लिस्ट जारी  की जाएगी. इसके साथ राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाएगी. इसी मेरिट में स्थान पाने वाले  छात्रों  को 11वीं  में  एडमिशन दिया जाएगा

जेएनवी एडमिशन 2022 के लिए जारी होगी मेरिट लिस्ट
एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए, कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर 11वीं क्लास की खाली सीटों पर दाखिला (JNV Class 11 Admission 2022) होगा. मार्क्स और आयु सीमा के आधार पर योग्य छात्रों का चयन करने के बाद, स्टेट लेवल पर मेरिट लिस्ट (JNV Merit list 2022) तैयार की जाएगी. इसके बाद, शॉर्टलिस्ट हुए स्टूडेंट्स को अलॉट हुए स्कूल प्रिसिंपल एसएमएस (sms) या स्पीड पोस्ट के जरिए एडमिशन की सूचना देंगे.

यह भी पढ़ें:

Delhi Police Exam 2022: दिल्ली पुलिस हेड कॉन्सटेबल और ड्राइवर पदों के लिए इस तारीख को आयोजित होगा एग्जाम, SSC ने जारी किया शेड्यूल 

यूपी की इस यूनिवर्सिटी में 12 साल की उम्र में करें पढ़ाई, 8वीं पास ले सकते हैं एडमिशन, जानें – क्या है योजना 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks