जेईई मेन 2022: जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना, एनटीए ने लॉन्च की नई वेबसाइट


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Thu, 24 Feb 2022 07:57 PM IST

सार

NTA JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 का विस्तृत कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। जेईई मेन की पंजीकरण प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। 

ख़बर सुनें

NTA JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन की वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in का मेक-ओवर होने के बाद से जेईई मेन परीक्षा 2022 की अधिसूचना और तिथियां जल्द घोषित होने की उम्मीद बढ़ गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से लॉन्च की गई नई वेबसाइट पहले से काफी बेहतर और सुविधाजनक नजर आ रही है।

JEE Main 2022: वेबसाइट पर जेईई मेन 2021 की जानकारियां अपटेड

वेबसाइट पर जेईई मेन 2021 के लिए सूचना बुलेटिन और अन्य जानकारियां भी उपलब्ध है। जिन्हें छात्र त्वरित रेफरेंस के लिए एक्सेस कर सकते हैं। वहीं वेबसाइट के माध्यम से छात्र पुराने प्रश्न-पत्र और उत्तर कुंजी भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, अभी एनटीए ने जेईई मेन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वेबसाइट पर बदलाव के बाद, एनटीए की ओर से अब जल्द ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से परामर्श के आधार पर परीक्षा की तारीखों की घोषणा और विस्तृत कार्यक्रम जारी करने की उम्मीद है। 

 

JEE Main 2022: विस्तृत कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की संभावना

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में किए गए दावों के अनुसार, जेईई मेन 2022 का विस्तृत कार्यक्रम मार्च के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। जेईई मेन की पंजीकरण प्रक्रिया मार्च के पहले सप्ताह में शुरू की जा सकती है। कहा ये भी जा रहा है कि परीक्षा इस साल सिर्फ दो चरणों में आयोजित किए जाने तैयारी है। हालांकि, इस बारे में जल्द ही तारीखों की घोषणा होने की संभावना है। बीते साल पहली बार, जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित की गई थी। चारों चरणों में से छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले स्कोर को ही अंतिम स्कोर माना गया था और उसी के आधार पर एनटीए रैंक तैयार की गई थी। 

विस्तार

NTA JEE Main 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की नई वेबसाइट लॉन्च कर दी है। एनटीए द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन की वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in का मेक-ओवर होने के बाद से जेईई मेन परीक्षा 2022 की अधिसूचना और तिथियां जल्द घोषित होने की उम्मीद बढ़ गई है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से लॉन्च की गई नई वेबसाइट पहले से काफी बेहतर और सुविधाजनक नजर आ रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks