Johnny Depp: इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जूझ रहे थे जॉनी डेप, एंबर हर्ड का दावा- इसीलिए वजाइना में घुसा दी थी बोतल


हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड पिछले दिनों अपने मानहानि के मुकदमे के चलते सुर्खियों में रहे थे। इस केस की सुनवाई के दौरान जॉनी डेप और एंबर हर्ड दोनों ने एक-दूसरे पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। हालांकि केस का फैसला जॉनी डेप के पक्ष में हुआ और कोर्ट ने एंबर को 10 मिलियन डॉलर हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया है। अब फैसला आने के बाद इस केस से जुड़े 6 हजार से ज्यादा कोर्ट डॉक्यूमेंट सामने आए हैं जिसमें कई सनसीखेज दावे किए गए हैं।

एंबर का दावा, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जूझ रहे थे जॉनी
केस की सुनवाई के दौरान Amber Heard के वकीलों ने दावा किया था कि जॉनी डेप नामर्द हैं और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जूझ रहे हैं। इसी के चलते वह एंबर हर्ड के साथ यौन हिंसा पर उतारू हो जाते थे। एंबर के वकीलों की तरफ पेश किए गए ऐसे ही एक डॉक्यूमेंट में दावा किया गया था जॉनी डेप इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का इलाज करा रहे थे। ट्रायल के दौरान इससे संबंधित कागज एंबर के वकील कोर्ट में बतौर सबूत पेश करना चाहते थे।

Elon Musk ने Amber Heard और Johnny Depp केस पर तोड़ी चुप्‍पी, ऐक्‍ट्रेस संग थ्रीसम सेक्‍स के लगे हैं आरोप
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण एंबर से मारपीट करते थे जॉनी?
इस डॉक्यूमेंट के मुताबिक, एंबर हर्ड यह दावा करना चाहती थीं कि Johnny Depp इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से जूझ रहे थे। इसी के चलते वह एंबर के साथ मारपीट भी करते थे। एंबर की टीम के एक स्टेटमेंट में दावा किया गया था कि इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के चलते ही जॉनी डेप ने नशे की हालत में एंबर हर्ड की वजाइना में शराब की बोतल घुसा दी थी। एंबर की टीम ने यह भी दावा किया है कि जॉनी अपने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की बात एक्ट्रेस से छिपाना चाहते थे और इसी के चलते यौन हिंसा करते थे।
Amber Heard ने कोर्ट में मानी जॉनी डेप को पीटने की बात, कहा- हां, मैंने उसे कई बार थप्पड़ मारे हैं
जॉनी की टीम ने एंबर के दावों को किया खारिज
हालांकि दूसरी तरफ जॉनी डेप की टीम ने अपनी दलील में कहा था कि एंबर हर्ड इरेक्टाइल डिस्फंकशन का दावा कर ट्रायल के दौरान एक्टर को शर्मिंदा करना चाहती हैं। जॉनी की टीम ने यह भी दावा किया कि एंबर का इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का आरोप या एक्टर की मेडिकल हिस्ट्री और ट्रीटमेंट का केस से कोई लेना-देना नहीं है। एंबर ने सुनवाई के दौरान दावा किया था कि साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में जॉनी डेप ने शराब और ड्रग्स के नशे में मारपीट की थी और उनकी वजाइना में शराब की बोतल घुसा दी थी।
Johnny Depp और Amber Heard फोन पर करते थे हद से ज्‍यादा गंदी बातें, बहन बोली- बाल खींचकर मारते थे जीजा जी
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की मुलाकात साल 2009 में हुई थी। कई साल डेट करने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि यह शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं चली और 2016 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद 2017 में जॉनी और एंबर का तलाक हो गया। तलाक के बाद 2018 में एंबर ने द वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। इसके बाद जॉनी ने एंबर हर्ड पर मानहानि का केस ठोक दिया और दावा किया कि इस आर्टिकल के कारण उनकी छवि खराब हुई है और उनके हाथ से कई फिल्में निकल गई हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks