Join Indian Navy 2022: बिना परीक्षा भारतीय नौसेना में ऑफिसर की नौकरी पाने का मौका, देखें डिटेल्स


भारतीय नौसेना में शामिल होने का शानदार मौका है। जॉइन इंडियन आर्मी की ओर से शॉर्ट सर्विस कमीशन (Indian Navy SSC) ऑफिसर्स का नोटिफिकेशन जारी किया गया। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एग्जीक्यूटिव ब्रांच, एजुकेशन ब्रांच और टेक्निकल ब्रांच में कुल 155 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इडिंयन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स
एग्जीक्यूटिव ब्रांच में जनरल सर्विस या हाइड्रो कैडर – 40 पद, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर – 06 पद, नवल आरमेमेंट इंस्पेक्टोरेट (NAIC) – 06 पद, ऑब्जर्वर – 08 पद, पायलट – 15 पद और लॉजिस्टिक – 18 पद शामिल हैं। इन पदों पर महिला व पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं एजुकेशन ब्रांच में कुल 17 पदों और टेक्निकल ब्रांच में कुल 45 पदों पर वैकेंसी है। ऑनलाइन आवेदन 25 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2022 या इससे पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित स्ट्रीम में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक से लेकर एमएससी या एमटेक डिग्री होनी चाहिए। वहीं अगर आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1998 से 01 जनवरी 2004 के बीच हुआ हो। पदानुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। अधिक जानकरी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना एसएससीओ प्रवेश जनवरी 2023 के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। विभिन्न पदों चयनित पुरुष व महिला उम्मीदवारों को ट्रेनिंग एसएससी जनरवरी 2023 कोर्स के लिए इंडियन नवल एकेडमी (INA), एझिमाला केरल भेजा जाएगा। बता दें कि भारतीय नौसेना ने ट्रेड्समैन पद पर 1500 से ज्यादा वैकेंसी भी निकाली है। 10वीं पास को 63200 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

भारतीय नौसेना एसएससी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन
Indian Navy Recruitment 2022

Difference between Indian Navy and Merchant Navy: इंडियन नेवी और मर्चेंट नेवी में अंतर

Source link

Enable Notifications OK No thanks