Kanpur Sikh Riots: सिख विरोधी दंगे के चार आरोपी गिरफ्तार, अभी और भी गिरफ्तारियां होंगी


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Wed, 15 Jun 2022 12:05 PM IST

ख़बर सुनें

कानपुर में सिख विरोधी दंगे के दौरान हुए निराला नगर हत्याकांड के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ सिख विरोधी दंगों के दौरान कानपुर में मारे गए 127 सिखों के परिवारों को इंसाफ मिलने की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि एसआईटी, कानपुर कमिश्नरेट और कानपुर आउटर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 
ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार
1984 में हुए सिख विरोधी दंगे के मामले में सफीउल्ला (64) पुत्र साविर खां निवासी शिवपुरी, घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर, योगेंद्र सिंह (65) उर्फ बब्बन बाबा पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी जलाला थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर, विजय नरायन (62) सिंह उर्फ बच्चन सिंह पुत्र स्व. शिव नरायन सिंह निवासी वेंदा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर और अब्दुल रहमान (65) उर्फ लम्बू पुत्र स्व. रमजानी चौकीदार निवासी वेंदा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर को गिरफ्तार किया गया हे। 

एसआईटी का कार्यकाल बढ़ा
बता दें कि कानपुर में हुए सिख विरोधी दंगे की जांच कर रही एसआईटी का कार्यकाल चार माह और बढ़ा दिया गया है। अब एसआईटी के पास 30 सितंबर 2022 तक जांच पूरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने का समय है। सिख विरोधी दंगे में कानपुर में 127 लोगों की हत्या हुई थी। फरवरी 2019 में शासन ने एसआईटी गठित की  थी। 

जल्द होंगी अन्य गिरफ्तारियां
बता दें कि 1984 में हुए सिख विरोधी दंगे में कानपुर में भी 127 लोग मारे गए थे। शासन के आदेश पर गठित एसआईटी तीन वर्षों से मामले की जांच कर रही है। 11 मामलों की विवेचना एसआईटी छह महीने पहले पूरी कर चुकी है। इसमें 60 से अधिक आरोपियों की पहचान की गई है। इन आरोपियों के खिलाफ सुबूत व गवाह दोनों हैं। अभी चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

विस्तार

कानपुर में सिख विरोधी दंगे के दौरान हुए निराला नगर हत्याकांड के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ सिख विरोधी दंगों के दौरान कानपुर में मारे गए 127 सिखों के परिवारों को इंसाफ मिलने की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि एसआईटी, कानपुर कमिश्नरेट और कानपुर आउटर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। 

ये आरोपी हुए हैं गिरफ्तार

1984 में हुए सिख विरोधी दंगे के मामले में सफीउल्ला (64) पुत्र साविर खां निवासी शिवपुरी, घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर, योगेंद्र सिंह (65) उर्फ बब्बन बाबा पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी जलाला थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर, विजय नरायन (62) सिंह उर्फ बच्चन सिंह पुत्र स्व. शिव नरायन सिंह निवासी वेंदा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर और अब्दुल रहमान (65) उर्फ लम्बू पुत्र स्व. रमजानी चौकीदार निवासी वेंदा थाना घाटमपुर जनपद कानपुर आउटर को गिरफ्तार किया गया हे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks