Kanpur Violence Updates: हयात पर एनएसए की तैयारी, फाइल बनकर तैयार, सिर्फ डीएम की मुहर बाकी


ख़बर सुनें

कानपुर नई सड़क बवाल के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर पुलिस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी में है। इसकी फाइल तैयार हो गई है। मंगलवार देर शाम फाइल पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा  ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति कर दी। अब एक दो दिन के भीतर डीएम की मुहर लगेगी, जिसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा। 
नई सड़क पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बवाल का मुख्य साजिशकर्ता है। साजिश में बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत पांच-छह और आरोपी शामिल थे। 

बवाल में अब तक पुलिस 60 आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इस बीच हयात जफर हाशमी की जमानत अर्जी कोर्ट खारिज कर चुका है। लिहाजा एसआईटी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसकी एनएसए की फाइल तैयार कर ली। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि हयात पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। हयात के अलावा बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत तीन और आरोपियों पर भी एनएसए लगाया जाएगा। 

बदल सकती है आरोपियों की जेल 

जेल भेजे गए उपद्रवी किसी तरह की साजिश न रच सके इसलिए उपद्रवियों को कानपुर से अलग-अलग जेल भेजा जाएगा। हयात समेत आठ उपद्रवी पहले से ही चित्रकूट जेल में हैं। हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत अन्य कई आरोपी एक साथ कानपुर कारागार में बंद हैं। पूर्व जेल अधीक्षक इनकी जेल बदलने के लिए शासन को पत्र भेज चुके हैं। कभी भी इनको अलग-अलग जेल में शिफ्ट करने आदेश आ सकता है।

विस्तार

कानपुर नई सड़क बवाल के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी पर पुलिस एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी में है। इसकी फाइल तैयार हो गई है। मंगलवार देर शाम फाइल पर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा  ने मुहर लगाकर एनएसए की संस्तुति कर दी। अब एक दो दिन के भीतर डीएम की मुहर लगेगी, जिसके बाद जफर हाशमी पर एनएसए लगेगा। 

नई सड़क पर तीन जून को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था। पुलिस की जांच में सामने आया था कि एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन का अध्यक्ष हयात जफर हाशमी बवाल का मुख्य साजिशकर्ता है। साजिश में बिल्डर हाजी वसी, मुख्तार बाबा समेत पांच-छह और आरोपी शामिल थे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks