Khatron Ke Khiladi 12: खतरनाक टास्क देकर कंटेस्टेंट्स को डराने वाले रोहित शेट्टी को लगता है इस बात से डर


पर्दा बड़ा हो या छोटा, डायरेक्टर रोहित शेट्टी का ऐक्शन हमेशा धमाकेदार होता है। ऐसे ही ऐक्शन से भरपूर अपने शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां सीजन लेकर रोहित जल्द टीवी स्क्रीन पर लौट रहे हैं। ऐसे में, हमने उनसे की ये मजेदार बातचीत-

फिल्में हो या टीवी शो, ओटीटी हो या फिर ऐड फिल्म, रोहित शेट्टी का नाम जहां जुड़ा, समझो गाड़ियों की शामत आ गई। स्क्रीन पर गाड़ियों को उड़ाना अब एक तरह से रोहित शेट्टी की पहचान हो गई है। ऐसे में, लोगों को भले कभी ऐसा लगे कि वे एक ही चीज बार-बार करते हैं, लेकिन खुद रोहित को अपने ये ऐक्शन सीन दोहराव भरे नहीं लगते।

गाड़ियां उड़ने का इंतजार करते हैं दर्शक
बकौल रोहित, ‘नहीं, मुझे कभी ये सीन दोहराव भरे नहीं लगते क्योंकि साल में एक बार एक आदमी आता है और ये चीजें करता है। बाकी पूरे साल में ऑडियंस बाकी चीजें देख लेती है। वे मेरी फिल्मों में इसके लिए इंतजार करती है, तो अगर मैं ये ऐक्शन सीन नहीं करूंगा, तो वो नाराज हो जाएगी। इसलिए, एक फिल्म मेकर के तौर पर मेरी जिम्मेदारी बनती है कि अपनी ऑडियंस की उम्मीदों पर खरा उतरूं।’


हर बार बड़ा करने की चुनौती
टीवी शो खतरों के खिलाड़ी से लगातार जुड़े रहने की वजह भी रोहित ऑडियंस का प्यार मानते हैं। सातवीं बार ये शो होस्ट कर रहे रोहित कहते हैं, ‘ये ऑडियंस का प्यार है, जिसकी वजह से मैं हर साल ये शो करता हूं। लोग इसका इंतजार करते हैं। फिल्म सेट हो या एयरपोर्ट-मॉल, किसी भी पब्लिक प्लेस पर मुझसे दो सवाल ज्यादातर पूछे जाते हैं कि अगली फिल्म कौन सी आ रही है और खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन कब आ रहा है। तो ये लोगों का प्यार है, जिसके लिए हमें हर बार ये शो करना पड़ता है और हम करते रहेंगे। हर बार ये चैलेंज भी रहता है कि नया क्या करें, बड़ा क्या करें। इस बार भी वही चुनौती थी कि जैसे पिछला सीजन लोगों को पसंद आया है, ये सीजन और पसंद आए और हमने वो किया है। इस बार ऐक्शन नया है, ह्यूमर बहुत है, तो ये पूरा एक एंटरटेनिंग शो होगा।’


अपनों के लिए लगता है डर
शो में अपने प्रतिभागियों को खतरनाक टास्क देकर डराने वाले रोहित शेट्टी को खुद किस चीज से डर लगता है, ये पूछने पर उनका कहना है, ‘जहां तक आप मेरे काम की बात करें या ऐक्शन की बात करें, तो वैसा कोई डर नहीं है। वो डर उम्र और अनुभव के साथ धीरे-धीरे कम होता जाता है, लेकिन निश्चित तौर पर आप चाहते हैं कि जिनसे आप प्यार करते हैं, आपका परिवार, उन्हें कुछ न हो। बस वही डर रहता है। बाकी जो रोजमर्रा की चीजें हैं या जो मेरा काम है, उसे लेकर कोई डर नहीं रहता।’


फिल्म में नहीं दिखेंगे ओटीटी वाले हीरो
फिल्म और टीवी के बाद रोहित शेट्टी अब वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए ओटीटी पर भी दस्तक देने जा रहे हैं। रोहित के पसंदीदा विषय पुलिस पर आधारित इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के पुलिसवाले के रोल में होंगे। ऐसे में, क्या सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी की तरह आगे चलकर सिद्धार्थ भी बड़े पर्दे पर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनेंगे? इस पर रोहित बताते हैं, ‘नहीं, नहीं, ये मैं आपको अभी साफ कर देना चाहता हूं कि हमने फिल्म और ओटीटी को पहले ही बांट रखा है। फिल्म वाले यहां नहीं आएंगे। ओटीटी वाले वहां नहीं जाएंगे। ये हमने अभी से अलग रखा है, क्योंकि ये एक सीरीज है। इसमें एक अलग जर्नी रहेगी, फिल्म में एक अलग जर्नी रहेगी। बाकी, आगे दो साल, पांच साल बाद क्या होगा, वह तो किसी को नहीं पता, पर फिलहाल हमारे पास एक स्क्रिप्ट थी, जिस पर हम ढाई-तीन साल से काम कर रहे थे, हमें लगा कि इसे वेब सीरीज में बनाना चाहिए, तो हमने प्लैटफॉर्म को सुनाई, उनको पसंद आई, तो हम बना रहे हैं। मैंने इतना सोचा नहीं कि ये कॉप यूनिवर्स है तो यहां से ऐक्टर्स वहां लेकर जाएंगे।’



image Source

Enable Notifications OK No thanks