Kia: किआ ने भारत में सेल्टोस एसयूवी और कार्निवल एमपीवी के इन डीजल वैरिएंट को किया बंद, जानें डिटेल्स


Kia India (किआ इंडिया) ने भारत में अपनी लोकप्रिय Seltos (सेल्टोस) एसयूवी और Carnival (कार्निवल) एमपीवी के कुछ वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने सेल्टोस एसयूवी पर दी जाने वाली मिड-रेंज HTK+ डीजल-ऑटोमैटिक ट्रिम और 7-सीटर प्रीमियम एमपीवी कार्निवल के बेस वैरिएंट को बंद कर दिया है। 

नहीं बताई वजह

किआ इंडिया ने इस फैसले के पीछे कोई खास कारण नहीं बताया है। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि कोरियाई कार निर्माता ने कम मांग के कारण वैरिएंट को हटाया होगा। कार निर्माता ने डीलरों से इन वैरिएंट्स की बुकिंग लेने से इनकार कर दिया है। 

कितनी थी कीमत

Kia Seltos HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.25 लाख रुपये थी। वहीं, Kia Carnival बेस वैरिएंट डीजल ऑटोमैटिक की 25.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम  कीमत पर उपलब्ध थी। 

सेल्टोल के लिए क्या है विकल्प

जो ग्राहक सेल्टोस डीजल ऑटोमैटिक खरीदना चाहते हैं, उन्हें अब GTX+ ऑटोमैटिक वैरिएंट को चुनना होगा, जिसकी कीमत एक्स-शोरूम कीमत 17.95 लाख रुपये है। यह HTK+ वैरिएंट से 3.7 लाख रुपये ज्यादा महंगा है। 

कार्निवल के ये है ऑप्शन

Carnival MPV 7-सीटर का अब नया बेस वैरिएंट Prestige (प्रेस्टीज) ट्रिम है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 29.99 लाख रुपये है। यह HTK+ डीजल ऑटोमैटिक वैरिएंट से 4.5 लाख रुपये ज्यादा महंगी है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks