‘द कपिल शर्मा शो’ में कियारा आडवाणी ने शेयर किया अंधविश्वास को लेकर अपना बड़ा सीक्रेट


'द कपिल शर्मा शो' में कियारा आडवाणी ने शेयर किया अपना बड़ा सीक्रेट- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM
‘द कपिल शर्मा शो’ में कियारा आडवाणी ने शेयर किया अपना बड़ा सीक्रेट

Highlights

  • कियारा, कार्तिक आर्यन के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं
  • कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ में साथ नजर आने वाले हैं
  • कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है

The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जो कि लगातार एक के बाद एक फिल्में कर रही हैं। हाल ही में कियारा अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आईं। शो के दौरान एक्ट्रेस ने खुद की जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया किवह जीवन में सिर्फ एक चीज के बारे में अंधविश्वासी हैं। कपिल शर्मा के शो में बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी निर्देशक अनीस बज्मी, सह-कलाकार कार्तिक आर्यन और राजपाल यादव के साथ आई थीं।

अगर कियारा के बारें में बात करें तो कॉमेडी फिल्म ‘फगली’ से अपनी शुरूआत करने के बाद, एक्ट्रेस बायोपिक ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में नजर आईं, इसमें कियारा को फैंस का खूब प्यार मिला। उसके बाद एक्ट्रेस को फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ के लिए भी सराहना मिली। अभिनेत्री ने तेलुगु राजनीतिक थ्रिलर ‘भारत अने नेनु’ और ‘कबीर सिंह’ और ‘शेरशाह’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली और लोगों के दिलों पर राज करने लगीं।

शो में बातचीत के दौरान होस्ट कपिल शर्मा कियारा ने कहा, ‘मैं एक चीज को छोड़कर अंधविश्वासी बिल्कुल नहीं हूं। जब तक मैं कोई फिल्म साइन नहीं करती हूं मैं किसी को नहीं बताती हूं।’

आपको बता दे कि कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

इनपुट-आईएएनएस

इसे भी पढ़ें-

Anupama: अनुपमा-अनुज की शादी से पहले घर में होने वाली है एक मौत! क्या टल जाएगा विवाह

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Reunion: हिना खान ने अपनी पीढ़ी के एक्टर्स से की मुलाकात, किसे-किसे पहचाना?

रूपाली गांगुली की मेहंदी से भड़के फैंस, लेटेस्ट एपिसोड के बाद ट्रेंड करने लगा STOP RUINING ANUPAMA

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin और Anupamaa में आने वाले हैं जबरदस्त ट्विस्ट



image Source

Enable Notifications OK No thanks