KKR vs PBKS, Weather Forecast And Pitch Report: जानें मुंबई के मौसम का मिजाज और वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


KKR vs PBKS, IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन का आठवां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-एक मुकाबला जीता है. कोलकाता ने अपना आईपीएल का खिताब पंजाब को ही हराकर साल 2014 में जीता था. आईपीएल में पंजाब किंग्स पर कोलकाता का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए है. इसमें केकेआर ने 19 बार और पंजाब ने 10 बार जीत हासिल की है. इस सीजन में दोनों टीमों के पास नए कप्तान है. केकेआर की अगुवाई श्रेयस अय्यर कर रहे हैं, वहीं पंजाब किंग्स की कमान मयंक अग्रवाल के हाथों में है.

मौसम और पिच रिपोर्ट
आज वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला शाम को खेला जाएगा. एक्यूवेदर के मुताबिक, 1 अप्रैल की शाम को मुंबई का मौसम गर्म और साफ रहेगा. 30 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान और 74 फीसदी नमी रहेगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन ओस जल्द गिरने लगेगी. जहां तक पिच की बात है तो वानखेड़े स्टेडियम में अक्सर बड़े स्कोर बनते हैं. इस सीजन में दिल्ली की टीम यहां 180 के लक्ष्य को हासिल कर चुकी है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, बेनी हॉवेल, ईशान पेरोल, वैभव अरोड़ा, अंश पटेल, अर्थव तायडे, प्रेरक मांकड़, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, बलतेज सिंह, ऋत्विक चटर्जी.

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चामिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, रसिख सलाम, अमन हाकिम खान, अशोक शर्मा, रमेश कुमार.

Tags: IPL 2022, Kolkata Knight Riders, Mumbai, Punjab Kings

image Source

Enable Notifications OK No thanks