केएल राहुल हुए कोरोना पॉजिटिव, वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर


नई दिल्ली. भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल गुरूवार को कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए. अब उनका 29 जुलाई से तारौबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलना संदिग्ध है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड की शीर्ष परिषद की बैठक के बाद राहुल के बारे में सूचना दी. केएल राहुल ने गुरुवार को बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ‘लेवल-3 कोच सर्टिफिकेशन कोर्स’ में भाग लेने आए उम्मीदवारों को संबोधित किया था.

राहुल का हाल में जर्मनी में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था. उन्हें शुक्रवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में आराम दिया गया था. गांगुली ने यह भी सूचित किया कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए जाने वाली भारतीय महिला टीम की एक सदस्य भी कोविड-19 पॉजिटिव थीं. उन्होंने हालांकि खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 20:57 IST

image Source

Enable Notifications OK No thanks