5000mAh बैटरी वाले Poco C31 को पहली बार 1,000 रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानें कैसे


नई दिल्ली। Poco C31 Offer Price: सस्ता फोन खरीदने का मौका Flipkart दे रहा है। जी हां, यहां पर POCO C31 को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वैसे तो यह फोन बजट कीमत में ही आता है लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद और भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो यह डील आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस फोन को Flipkart से सभी डिस्काउंट्स के बाद मात्र 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत एक्सचेंज ऑफर के बाद है। POCO C31 को किस ऑफर के साथ कितने रुपये में खरीदा जा सकता है ये हम आपको यहां बता रहे हैं।

POCO C31 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इसे 20 फीसद तक डिस्काउंट के साथ 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 3 जीबी रैम और 32 मजीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इसे 20 फीसद तक डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इनके साथ Citi बैंक का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 10 फीसद तक का डिस्काउंट मिलेगा जो 1,500 रुपये तक मैक्सिमम होता है।

ईएमआई की बात करें तो फोन को हर महीने 295 रुपये की शुरुआती किस्त के साथ खरीदा जा सकेगा। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो अगर आप इसे पुराने फोन एक्सचेंज कर खरीदते हैं तो आपको 8,650 रुपये तक का ऑफर मिलेगा। यह 4 जीबी रैम वेरिएंट फोन का है। वहीं, 3 जीबी रैम वेरिएंट पर 7,850 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने के बाद फोन को क्रमश: 849 रुपये और 649 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी तक रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर मौजूद है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks