क्रुणाल पंड्या भी खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, रॉयल लंदन कप के लिए वॉरविकशायर के साथ किया करार


नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने भी काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. क्रुणाल ने रॉयल लंदन कप (Royal London Cup) के आगामी सीजन के लिए वॉरविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रुणाल ने इसे लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वह एजबेस्टन में खेलने के लिए उत्साहित हैं. आगामी 2 से 23 अगस्त तक होने वाली रॉयल लंदन कप प्रतियोगिता के 2022 सीजन में वॉरविकशायर ग्रुप-स्टेज के 8 मैच खेलेगा.

31 साल के क्रुणाल पंड्या ने अभी तक भारत के लिए 19 टी20 और 5 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने  ने 5 वनडे में 1 अर्धशतक की बदौलत 130 रन जबकि 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124 रन बनाने के अलावा 15 विकेट लिए हैं. वनडे में भी उनके नाम 2 विकेट हैं. उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 76 मैचों में 37 की औसत से 89 विकेट लिए हैं और साथ ही 2,231 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे में उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक (26 गेंद) लगाया था.

इसे भी देखें, क्रुणाल पंड्या डिकॉक की तारीफ कर बुरी तरह फंसे, लोगों ने कहा- ऐसा कैसे हो सकता है? जानिए पूरा मामला

क्रुणाल ने इस बारे में कहा, ‘मैं काउंटी क्रिकेट खेलने और वॉरविकशायर जैसे ऐतिहासिक क्लब में शामिल होने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. एजबेस्टन का क्रिकेट में एक विशेष स्थान है और मैं वहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब के साथ 50 ओवर के सफल अभियान में अपनी भूमिका निभा सकता हूं और मैं अपनी नई टीम के साथियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस मौके के लिए वॉरविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और बीसीसीआई, दोनों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं.’ वॉरविकशायर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘क्रुणाल क्लब के लिए एक खास खिलाड़ी हैं. मुझे एजबेस्टन में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. क्रुणाल एक ऐसी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय अनुभव का खजाना लाएंगे जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होगी.’

Tags: County cricket, Hindi Cricket News, Krunal pandya

image Source

Enable Notifications OK No thanks