राहुल सांघवी ने लाया क्रुणाल पंड्या की गेंदबाजी में निखार, पिछले 7 महीनों में बदल गया खेल


नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को पंजाब किंग्स पर 20 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया लेकिन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाये लेकिन उसके गेंदबाजों ने पंजाब को आठ विकेट पर 133 रन पर ही रोक दिया.

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. हमारे बल्लेबाजी क्रम में अनुभव है और हमें इसका फ़ायदा उठाना चाहिए था. पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी, लेकिन हमें 160 से अधिक रन बनाने चाहिए थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. क्रुणाल पंड्या ने इस पूरे आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट लिये. इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे हमारी टीम को फायदा हुआ.’’

राहुल ने कहा, ‘‘हमें किसी भी मैच में परिस्थितियों को अच्छे तरीके से समझने की आवश्यकता है. हमें पता होना चाहिए कि हमें कब क्या करना है.’’ पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उनके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. नई गेंद से अच्छी उछाल मिल रही थी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी आसान थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजों ने हमें निराश किया.’’

राहुल सांघवी ने लाया क्रुणाल पंड्या की गेंदबाजी में निखार
मैन ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या ने कहा, ‘‘पिछले सात-आठ महीने से मैं अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहा था, जिसका मुझे फायदा मिल रहा है. राहुल सांघवी ने इस दौरान मेरी काफी मदद की. बल्लेबाजी में मैं कुछ खास नहीं कर पा रहा हूं. उम्मीद है आगे मैं बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करूंगा.’’ राहुल सांघवी भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं. 1998 से 2001 के बीच उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 1 टेस्ट और 10 वनडे मुकाबले खेले हैं. संघवी ने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 271 और 68 लिस्ट ए मैचों में 97 विकेट चटकाया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: IPL 2022, KL Rahul, Krunal pandya, Lucknow Super Giants, Punjab Kings

image Source

Enable Notifications OK No thanks