IPL 2022: आईपीएल 2021 की चोकर टीम, 2 दोस्त हुए अलग, अब एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 200 से अधिक खिलाड़ी टी20 लीग के 15वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें उतर रही हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार मौका मिला है. पहला मुकाबला 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. हालांकि अब तक प्लेऑफ के वेन्यू और शेड्यूल पर फैसला नहीं हुआ है. लीग राउंड के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे के 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की बात करें तो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को सबसे चोकर टीम का तमगा दिया जा सकता है. टीम कई मुकाबले अंत में आकर हारी. इस दौरान वह जीत के नजदीक थी. टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) अब अलग हो चुके हैं. वे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. वहीं पंजाब की कमान अब मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) संभालेंगे. राहुल और मयंक अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने बतौर ओपनर कई बड़ी साझेदारी की. लेकिन वे अब अब मौजूदा सीजन से एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे.

5 ओवर में नहीं बने थे 38 रन

पंजाब किंग्स को पिछले सीजन के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अंतिम 5 ओवर में 38 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष थे. लेकिन पंजाब की टीम सिर्फ 35 रन बना सकी और सिर्फ 2 विकेट खोए. इस तरह से टीम ने यह मुकाबला 2 रन से गंवा दिया था. वहीं एक मुकाबले में टीम आरसीबी ने 6 रन से हारी थी. अंतिम 5 ओवर में टीम को जीत के लिए 52 रन बनाने थे और 8 विकेट शेष थे. लेकिन एक बार फिर टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल के सबसे सफल 5 में से 4 गेंदबाज हुए बाहर, टी20 लीग का मजा होगा किरकिरा

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की स्पिन गेंदबाजी सबसे कमजोर, केकेआर और राजस्थान को बड़ी बढ़त

इतना ही नहीं एक मैच में लगभग 200 रन बनाने के बाद टीम मैच नहीं बचा सकी थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 195 रन बनाए. केएल राहुल ने 61 और मयंक अग्रवाल ने 69 रन बनाए. लेकिन दिल्ली ने लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. शिखर धवन ने 92 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. ऐसे में इस बार मंयक टीम का चोकर का तमगा हटाना चाहेंगे.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Mayank agarwal, Punjab Kings

image Source

Enable Notifications OK No thanks