जम्मू-कश्मीर: डोडा से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान में बैठे सरगना के निर्देश पर कर रहा था काम 


अमर उजाला नेटवर्क, डोडा
Published by: विमल शर्मा
Updated Sun, 20 Feb 2022 12:11 PM IST

सार

डोडा में वाहनों की चेकिंग के दौरान आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डोडा में गिरफ्तार आतंकी सुरक्षाबलों के हिरासत में

डोडा में गिरफ्तार आतंकी सुरक्षाबलों के हिरासत में
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि साजन-बजरनी गांव के रहने वाले आदिल इकबाल बट को पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल ने ठाठरी में वाहनों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

आतंकी से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और नौ गोलियां बरामद की गई हैं। जांच में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे डोडा के आतंकवादी मोहम्मद अमीन उर्फ मुजामिल उर्फ हारुन के निर्देश पर आदिल काम कर रहा था। आतंकी के खिलाफ ठाठरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks