सबसे पतले 5G स्मार्टफोन Motorola Edge 30 की कीमत लीक, लॉन्च होते ही मिलेगी 2 हजार की छूट!


हैंडसेट निर्माता कंपनी मोटोरोला भारतीय बाजार में इसी हफ्ते अपने नए और धाकड़ स्मार्टफोन Motorola Edge 30 को लॉन्च करने वाली है। आधिकारिक लॉन्च से ठीक पहले एक नए लीक से फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स से जुड़ी डीटेल्स लीक हो गई हैं। आज हम आपको इस लेख में इस आगामी मोटोरोला स्मार्टफोन से जुड़ी डीटेल्स के बारे में जानकारी देंगे। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने फोन की कीमत और लॉन्च ऑफर से जुड़ी डीटेल लीक की है।

Motorola Edge 30 Price in India (लीक)
लीक के अनुसार, इस आगामी फोन की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक 2000 रुपये बैंक ऑफर के साथ बचा सकेंगे जिसके बाद ये हैंडसेट 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर ऑफर कौन से बैंक कार्ड के लिए होगा।

Motorola Edge 30 specifications (कंफर्म)
Flipkart पर लिस्टिंग से इस बात का संकेत मिला है कि फोन 5जी सपोर्ट और pOLED डिस्प्ले के अलावा 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन एचडीआर10 प्लस सपोर्ट और 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ उतारा गया है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे होंगे, 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर और सेल्फी लवर्स के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। बता दें कि इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। बता दें कि फोन 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा।

Source link

Enable Notifications OK No thanks