Motorola का धांसू स्मार्टफोन इस महीने हो सकता है लॉन्च, कैमरा से लेकर बैटरी तक होगी दमदार


नई दिल्ली। Moto Edge X30 भारत में फरवरी में Motorola Edge 30 Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन की सटीक लॉन्च की तारीख स्पष्ट नहीं है। पिछले महीने, दिसंबर 2021 में चीन में लॉन्च किए गए Moto Edge X30 को भारतीय स्टैंडर्ड ब्यूरो के डेटाबेस में देखा गया था। इससे संकेत मिलते हैं कि इसे देश में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि Motorola Edge 30 Pro में मोटोरोला एज एक्स 30 के जैसे ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। Moto Edge X30 फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसमें 6.8 इंच का पोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में HDR10+ तकनीक भी दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलता है जिसमें 50-मेगापिक्सल का OmniVision का OV50A40 प्राइमरी सेंसर मौजूद है। वहीं, 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट में Moto Edge X30 में 60-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Moto Edge X30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Motorola Edge 30 Pro में Moto Edge X30 की तरह 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प दिए जा सकते हैं।

संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 35,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है। मोटोरोला मोटो एज 20 प्रो की भारत में कीमत 36,999 रुपये है। मोटो एज 30 प्रो भी अन्य मोटोरोला स्मार्टफोन्स की तरह फ्लिपकार्ट के जरिए भी देश में उपलब्ध कराया जाएगा। चीन में Moto Edge X30 की कीमत CNY 3,199 से शुरू होती है, जो लगभग 38,000 रुपये है।

Source link

Enable Notifications OK No thanks