सेंसेक्स 58,862 पर बंद हुआ, निफ्टी में 237 अंक की तेजी



डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (01 फरवरी, मंगलवार) अपना चौथा बजट संसद में पेश किया। लेकिन यह बजट कोई खास कमला नहीं दिखा पाया। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन बाजार समान्य बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 848.40 अंक यानी कि 1.46% की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ।

फरवरी के पहले दिन मिली राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 237 अंक यानी कि 1.37% की तेजी के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ ही खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 542 अंकों की बढ़त के साथ 58,557 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 151 अंक की तेजी के साथ 17,491 के स्तर पर खुला था।

जबकि बीते कारोबारी दिन (31 जनवरी, सोमवार) बाजार तेजी के साथ खुला था और शाम को भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी। बंद होते समय सेंसेक्स 813 अंकों की बढ़त के साथ 58,014 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 238 अंकों की तेजी के साथ 17,339 के स्तर पर बंद हुआ था।

image Source

Enable Notifications OK No thanks