LIC ने FY22 में अप्रैल-दिसंबर के दौरान अपने इंवेस्टमेंट को बेचकर 43,000 करोड़ रुपए कमाए, पढ़िए अन्य डिटेल


नई दिल्ली . भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने वित्तीय वर्ष 2022 के पहले नौ महीनों में अपने इंवेस्टमेंट की बिक्री से 42,862 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया. एलआईसी ने अपने आईपीओ के संशोधित ड्राफ्ट पेपर में यह जानकारी दी है. मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में एलआईसी के रिकॉर्ड लाभ 46,187 करोड़ रुपए में से 93 फीसदी इस इंवेस्टमेंट बिक्री का ही था, जिसमें बड़ा हिस्सा इक्विटी का था.

1 अप्रैल, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 18-18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि दिसंबर तिमाही में दोनों में 1.5 फीसदी की गिरावट आई. दिसंबर 2021 को समाप्त नौ महीनों तक इक्विटी में कुल निवेश 9.85 लाख करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 21 में 7.97 लाख करोड़ रुपये था. दिसंबर 2021 तक एलआईसी का एयूएम 40.1 लाख करोड़ रुपये था. एलआईसी का एयूएम भारत में सभी निजी जीवन बीमा कंपनियों के कुल एयूएम से 3.2 गुना अधिक है.

यह भी पढ़ें- LIC पॉलिसीहोल्‍डर जो करना चाहते हैं LIC IPO में निवेश, जान लें ये 5 अहम बातें

एलआईसी का आईपीओ 4 मई को

अभी हाल ही में एलआईसी का आईपीओ खुलने की तारीखों की घोषणा हुई है. एलआईसी आईपीओ का एंकर निवेश 2 मई को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा. आवंटन 12 मई को होगा और शेयरों को 16 मई को डीमैट खाते में एलॉट किया जाएगा. कंपनी का आईपीओ संभवत: 17 मई को लिस्ट हो सकता है.

भारत के सबसे बड़े आईपीओ ने बाजार की खराब स्थितियों के कारण अपने इश्यू का आकार लगभग 60% घटा दिया है. इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर पर घोषित किया गया है.

यह भी पढ़ें- गूगल पर LIC IPO का ग्रे-मार्केट प्रीमियम खोज रहे हैं लोग! जानिए क्या चल रहा है GMP

एक लॉट के लिए कितना निवेश

IPO के एक लॉट में 15 शेयर होंगे और अगर किसी को इसमें दांव लगाना है तो उसे एक लॉट पूरा खरीदना होगा. इसका मतलब है कि खुदरा निवेशक को कम से कम 15 शेयर खरीदने होंगे. अगर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक लॉट का मूल्‍य करीब 14,235 रुपये होगा. हालांकि, यह कीमत उन निवेशकों के लिए है, जिन्‍हें किसी तरह का डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ का लोगों को लंबे समय से इंतजार था. अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.

Tags: IPO, LIC IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC), Profit and loss accounts

image Source

Enable Notifications OK No thanks