IPO से पहले धीमी पड़ी LIC की ग्रोथ, प्राइवेट बीमा कंपनियां निकली आगे


नई दिल्ली. IPO से ऐन पहले देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी LIC की ग्रोथ सुस्त पड़ गई है, जबकि प्राइवेट कंपनियों में ग्रोथ बढ़ देखी गई है. बीमा क्षेत्र के नियामक IRDAI के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. हालांकि यदि सिर्फ नंबरों पर गौर किया जाए तो LIC और निजी कंपनियों के आंकड़ों में दिन-रात का फर्क है.

आंकड़ों के हिसाब से वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 11 महीनों में LIC के नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 0.24 फीसदी रही. इस दौरान कंपनी ने 1.56 लाख करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया. इसके मुकाबले प्राइवेट इंश्योरेंस की नए बिजनेस प्रीमियम की ग्रोथ 24.7 फीसदी रही. उनका कुल नया बिजनेस प्रीमयम इस दौरान 98,213 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें – Multibagger stock: गजब भागा ये शेयर, 1 लाख रुपये के बना दिए 1.64 करोड़ रुपये

गौरतलब है कि LIC ने सरकार ने LIC IPO से 60-80 हजार करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. आईपीओ के बाद यह देश की सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट में आ जाएगी. सरकार LIC में अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

ग्रोथ में कौन आगे?

इस वित्त वर्ष में अब तक सबसे बड़ी 5 प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की न्यू बिजनेस प्रीमियम ग्रोथ LIC के मुकाबले ज्यादा दर्ज की गई है. इन 5 प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में SBI Life, ICICI Prudential Life, Max Life Insurance और HDFC Life Insurance शामिल हैं. SBI Life ने 25 फीसदी ग्रोथ के साथ 22,613 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया.

ये भी पढ़ें – Crypto: क्रिप्टोकरेंसी बाजार में उछाल, एक करेंसी 3000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी

आईसीआईसीआई प्रू लाइफ ने 18 फीसदी ग्रोथ के साथ 12,844 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने 16 फीसदी ग्रोथ के साथ 6,510 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम हासिल किया. एचडीएफसी लाइफ का नया बिजनेस प्रीमियम 22.52 फीसदी ग्रोथ के साथ 21,136 करोड़ रुपये रहा.

इस वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में LIC बिजनेस ग्रोथ के मामले में बहुत ज्यादा पिछड़ गई. जनवरी-फरवरी के दौरान कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम 30,425 करोड़ रुपये रहा. दिसंबर तिमाही में नया बिजनेस प्रीमियम 40,902 करोड़ रुपये था. सितंबर तिमाही में नया बिजनेस प्रीमिय 49,512 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में यह आंकड़ा 35,601 करोड़ रुपये था.

Tags: IPO, LIC IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks