LIC IPO: आप भी एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं ? निवेश से पहले जान लीजिए पूरा गुणा-गणित


LIC IPO: Share Market के रिटेल निवेशकों को एलआईसी के आईपीओ का जोर-शोर से इंतजार है. अनुमान है कि एलआईसी (LIC) का आईपीओ मार्च में आ जाएगा है. इस हफ्ते सरकार सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर देगी. इस आईपीओ में एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी निवेश का अच्छा मौका है. इस आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा उनके लिए रिजर्व होगा. इससे उन्हें शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके अलावा उन्हें प्रति शेयर कीमत में भी कुछ डिस्काउंट मिलने की उम्मीद है.

अभी एलआईसी का मालिकाना हक सरकार के पास है. यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. सरकार इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचकर करीब 90,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष के डिसइन्वेस्टमेंट टार्गेट को हासिल करने में मदद मिलेगी. आईपीओ के बाद भी एलआईसी पर सरकार का मालिकाना हक बना रहेगा. कानून के मुताबिक, एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी 51 फीसदी से कम नहीं हो सकती. इसके अलावा 5 साल के दौरान सरकार एलआईसी में अपनी 25 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं बेच सकती.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी 
एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 64.1 फीसदी है. क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. इसका रिटर्न ऑन इक्विटी भी सबसे ज्यादा 82 फीसदी है. लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम के मामले में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. अगर बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो दुनिया में ऐसी कोई दूसरी इश्योरेंस कंपनी नहीं है जिसकी बाजार हिस्सेदारी 64 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- Adani Wilmar Share Listing: अपने इश्यू प्राइस से 12 रुपए ऊपर लिस्ट हुआ अडानी विल्मर, लिस्टिंग के बाद और तेजी

रिटर्न के मामले में दुनिया में नंबर वन 
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलआईसी का 82 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी दुनिया की दूसरी बड़ी बीमा कंपनियों के मुकाबले बहुत ज्यादा है. चीन की बीमा कंपनी पिंग का रिटर्न ऑन इक्विटी 19.5 फीसदी है, जबकि अविवा का 14.8 फीसदी है. चाइना लाइफ इंश्योरेंस का रिटर्न ऑन इक्विटी 11.9 फीसदी है.

शानदार मुनाफा और ग्रोथ 
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में एलआईसी का टैक्स बाद प्रॉफिट 1,437 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान अवधि में उसका प्रॉफिट 6.14 करोड़ रुपये था. इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलआईसी के न्यू बिजनेस प्रीमियम का ग्रोथ रेट 554.1 फीसदी रहा. टोटल एसेट के मामले में 522 अरब डॉलर के साथ यह दुनिया की छठी सबसे बड़ी बीमा कंपनी है.

यह भी पढ़ें- Petrol Prices Today: 7 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे क्रूड ऑयल की कीमतों के बीच जानिए पेट्रोल डीजल का हाल

देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी होगी 
लंदन की ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक, इस साल एलआईसी की मार्केट वैल्यू 43 लाख करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है. अगले पांच साल में यानी 2027 तक इसके बढ़कर 58.9 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है. इस तरह यह अगले कई साल तक देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी रह सकती है. अभी देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की वैल्यूशन 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. टीसीएस इस मामले में दूसरे पायदान पर है, जिसकी वैल्यूएशन 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.

Tags: IPO, LIC IPO, Share allotment, Share market, आईपीओ

image Source

Enable Notifications OK No thanks