LIC IPO 10 मार्च को खुल सकता है, जानिए देश के सबसे बड़े आईपीओ की 15 महत्वपूर्ण बातें


LIC IPO: देश के सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. एलआईसी (LIC) का आईपीओ 10 मार्च को खुल सकता है. 14 मार्च तक इसे सब्सक्राइब करने का समय रहेगा. हालांकि अभी सरकार ने LIC के IPO खुलने की तारीख का औपचारिक ऐलान नहीं किया है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी का इश्यू प्राइस 2000-2100 रुपए हो सकता है. LIC के इश्यू का साइज 65,000 करोड़ रुपए का हो सकता है. सरकार ने रविवार 13 फरवरी को LIC का ड्राफ्ट पेपर जमा किया था. सरकार ने कहा है कि इनवेस्टर्स के साथ रोडशोके बाद वैल्यूएशन पर फैसला लिया जाएगा और इसकी लिस्टिंग मार्च 2022 में पूरी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- LIC IPO: एलआईसी के पॉलिसीधारक हैं तो आईपीओ खरीदने से पहले इन पांच बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कोई परेशानी, जानें पूरी डिटेल्स

मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक, LIC के IPO में 3.16 करोड़ शेयर उसके 28.3 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व रहेंगे. कंपनी के पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारियों को डिस्काउंट भी मिलेगा. पॉलिसीहोल्डर्स को इश्यू 10% सस्ता मिलेगा. LIC के पास करीब 13.5 लाख रजिस्टर्ड एजेंट हैं जिसके जरिए कंपनी पॉलिसीहोल्डर्स को निवेशक बनाने की कोशिश करेगी.

LIC के IPO से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य नीचे हैं.

LIC का इश्यू खुलेगा: 10 मार्च

इश्यू बंद होगा: 14 मार्च

इश्यू प्राइस : 2,000-2,100 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज: 31,62,49,885 शेयर

ऑफर फॉर सेल: 31,62,49,885 शेयर जारी किए जाएंगे जिसकी वैल्यू 65,416.29 करोड़ रुपए होगी

डिस्काउंट: कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स को 10% डिस्काउंट मिलेगा

प्राइस बैंड का ऐलान: 7 मार्च

यह भी पढ़ें- LIC IPO में भाग लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को इस तारीख तक पैन अपडेट करना होगा, वरना नहीं मिलेगा शेयर

एंकर इनवेस्टर्स अलॉटमेंट: 9 मार्च

शेयर लॉट: 7 शेयर

कर्मचारी: 1.58 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जो 10% डिस्काउंट के बाद 1,890 रुपए पर मिलेंगे

पॉलिसीहोल्डर्स: 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जो 10% डिस्काउंट के बाद 1,890 रुपए पर मिलेंगे

एंकर इनवेस्टर्स: 8.06 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जिनकी वैल्यू 16,935.18 करोड़ रुपए होती है

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स : 5.37 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जिनकी वैल्यू 11,290.12 करोड़ रुपए होती है

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स: 4.03 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जिनकी वैल्यू 8,467.59 करोड़ रुपए होती है

रिटेल इनवेस्टर्स: 9.41 करोड़ शेयर रिजर्व हैं जिनकी वैल्यू 19,757.71 करोड़ रुपए है

लिस्टेड प्रतिद्वंदी कंपनियां: SBI Life Insurance Company, HDFC Life Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company

Tags: IPO, LIC IPO, Life Insurance Corporation of India (LIC), Share allotment, आईपीओ

image Source

Enable Notifications OK No thanks