2 रुपए पर लिस्ट हुआ है ये मल्टीबेगर स्टॉक आज 124 पर पहुंचा, अब निवेशकों को मिलेगा 200% डिविडेंड


नई दिल्ली . बाज़ार में जारी गिरावट के बावजूद पिछले 1 महीने में निवेशकों को करीब 50 फीसदी का रिटर्न देने वाले द्वारिकेश शुगर स्टॉक ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम लाभांश की घोषणा की है. गौरतलब है कि पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर करीब 300 फीसदी तक चढ़े हैं और इसने निवेशकों को खूब मालामाल किया है.

2 रुपए प्रति शेयर पर 2015 में बीएसई पर लिस्ट हुए द्वारिकेश शुगर के शेयर आज 124 रुपए पर पहुंच गए हैं. कंपनी ने अब वित्त वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक शेयर पर 200 फीसदी का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है।  कंपनी 1 रुपए की फेश वैल्यू वाले शेयर पर 200 फीसदी यानी 2 रुपए का अंतरिम लाभांश देगी. इसके लिए 8 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट तय किया गया  है. लाभांश दिए जाने को लेकर कंपनी के विजय एस बंका ने कहा,  “अपने शेयरधारकों को अंतरिम लाभांश देने पर विचार कर हमें खुशी हो रही है। यह पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ निवेशकों को प्रति प्रबंधन की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.”

ये भी पढ़ें- 1 साल में 5500 फीसदी का रिटर्न देने वाली यह कंपनी अब देगी इतने फीसदी का अंतरिम लाभांश

1 लाख रुपए को किया 60 लाख
कंपनी ने अपनी लिस्टिंग से अब तक पिछले 7 साल में निवेशकों को 6200 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 7 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा करीब 60 लाख रुपए से ज्यादा हो गया होता। इसका मतलब है कि पैसा लगाने वाले व्यक्ति को 7 साल में 59 लाख रुपये का फायदा होता.

द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 15 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 30 मार्च 2022 को 124.75 रुपये पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.31 लाख रुपए होता.

पिछले 1 साल में करीब 300 फीसदी का रिटर्न
द्वारिकेश शुगर के शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 305 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले साल 31 मार्च को कंपनी के शेयर बीएसई पर 30.80 रुपए के स्तर पर थे. जब इस साल 30 मार्च को कंपनी के शेयर 124.75 रुपए पर बंद हुए. अगर एक साल पहले भी कंपनी के शेयरों में किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपए लगाए होते तो अभी यह पैसा 4.05 लाख रुपए हो गया होता. वहीं, कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के अंतराल में अपने सर्वाधिक स्तर 138.40 रुपए तक पहुंच चुके हैं.

Tags: Multibagger stock, Share market

image Source

Enable Notifications OK No thanks