Lock Upp: अजमा फल्‍लाह की बेहूदगी, कहा- मंदाना के एक्‍स-हसबैंड की मां टॉपलेस होकर टेबल पर नाचती है


एमएक्‍स प्‍लेयर और ऑल्‍ट बालाजी के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) में जहां एक ओर प्‍यार, इश्‍क और मोहब्‍बत की हवाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी ओर लड़ाई-झगड़ों में ऐसी ओछी और भद्दी बातें हो रही हैं कि किसी के भी कान से खून निकल आए। वाइल्‍ड कार्ड कंटेस्‍टेंट मंदाना करीमी (Mandana Karimi) और अजमा फल्‍लाह (Azma Fallah) के बीच एक बार फिर ताजा एपिसोड में खूब झगड़ा हुआ है। अजमा ने आरोप लगाया कि जब वह पास से गुजर रही थी, तब मंदाना उन्‍हें हिंदी में गालियां दे रही थीं। अजमा ने इस पर भड़कते हुए न सिर्फ मंदाना को खूब खरी-खोटी सुनाई, बल्‍क‍ि कुछ ऐसी बातें भी कही जो ओछेपन की हद (Azma Fallah Crosses Limits in Fight With Mandana Karimi) है।

अजमा बोलीं, ‘क्‍या तुम्‍हारे मां-बाप ने तुम्‍हें यह नहीं सि‍खाया कि किसी से कैसे बात करते हैं। ओह हां, तुमने अपने मॉम और डैड को छोड़ दिया है।’ मंदाना इस बात से बुरी तरह भड़क जाती हैं। वह गुस्‍से में अजमा का हेयरबैंड तोड़ देती हैं। मंदाना कहती हैं, ‘अगली बार अगर तुमने मेरे मॉम या डैड के बारे में बात की तो तुम्‍हारा मुंह टूटेगा।’

‘इसके एक्‍स-हसबैंड की मां तो…’
अजमा ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले मंदाना भी उनके पिता को गालियां दे रही थीं। इस पर मंदाना ने कहा कि अजमा उनसे पारसी भाषा में बात कर रही थीं और कैमरे में देख रही थीं। अजमा इस बात से इनकार कर देती हैं। अजमा एक कदम आगे बढ़कर आरोप लगाती हैं कि मंदाना ने कई बार उनका गला पकड़ा और हाथापाई की है। अजमा यहीं नहीं रुकतीं। इसके बाद वह मंदाना के परिवार के बारे में ओछी बातें करने लगती हैं। वह कहती हैं, ‘यह खुद भी तो अपने परिवार की बुराई करती है। इसी ने मुझे बताया है कि इसके एक्‍स-हसबैंड की मां टॉपलेस होकर टेबल पर चढ़कर डांस करती है।’ अजमा ने यह भी आरोप लगाया कि मंदाना खुद अपने मां-बाप की भी बुराई करती हैं।

Lock Upp: अजमा ने लड़ाई में मां-बाप को घसीटा, मारा ताना तो भड़क उठीं Mandana, शो में दे डाली ये धमकी
Poonam Pandey ने कपड़े उतारे, न्‍यूड वीडियोज पर कोसा… Lock Upp में कर चुकी हैं ये 5 ऊल-जुलूल हरकतें
अजमा बोलीं- फिर नंगी घूमती रहना
मंदाना यह सब सुनकर आग बबूला हो जाती हैं। वह सायशा शिंदे से कहती हैं कि वो अजमा को उनके सामने से दूर ले जाए। मंदाना इस दौरान अजमा को ‘लिटिल पीस ऑफ श‍िट’ बुलाती हैं। अजमा इस पर भड़कते हुए कहती हैं, ‘मेरे सामान को हाथ लगाया ना तो तेरी एक भी चीज दिखेगी नहीं यहां पर। ये जो तूने पहन रखे हैं ना ये भी नहीं। फिर नंगी घूमती रहना लॉकअप में।’

image Source

Enable Notifications OK No thanks