Lock Upp: जब Karan के बारे में पूछता है 4 साल का बेटा Kavish, तो ये जवाब देती हैं Nisha Rawal, किए कई खुलासे


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉकअप’ (Lock Upp) के नए एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जो कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर चुके हैं, उन्होंने पहले ही दिन शो का पारा बढ़ा दिया। ऑडियंस को इनके बीच बहस भी देखने को मिली तो किसी ने अपना दिल ही खोलकर रख दिया। करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) और निशा रावल (Nisha Rawal) आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान निशा ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की परेशानियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब घरेलू हिंसा की घटना हुई तो उनका बेटा काविश (Kavish) 4 साल का भी नहीं था।

करणवीर बोहरा ने निशा रावल से पूछा कि वो अपने बेटे को क्या बताती हैं, जब वो अपने पिता करण मेहरा के बारे में पूछता होगा! इस पर निशा ने जवाब दिया, ‘वो बहुत कम ही उनके बारे में पूछता है, क्योंकि उनके पिता हमेशा दूसरे शहर में एक शो की शूटिंग के लिए बाहर रहते थे। वे रोज कॉन्टैक्ट में नहीं रहते थे। उनका बॉन्ड ऐसा नहीं था कि वो हर दिन कॉल पर एक-दूसरे से बात करें।’

बेटे से कहती हैं ये बात


निशा आगे कहती हैं, ‘जो भी मोमेंट्स थे, वो ज्यादातर मेरे द्वारा बनाए गए थे। मैं उससे पास बैठने के लिए कहती थी। उससे बात करती थी। उससे फोन साइड में रखने के लिए बोलती थी कि तुम चले जाओगे। जब काविश मुझसे पूछता है कि वो कहां हैं और वो क्यों नहीं बुला रहे हैं, मैं इंतजार कर रहा हूं तो मैं उससे कहती हूं कि आई एम सॉरी, लेकिन तुम्हारी मां हमेशा तुम्हारे साथ है। मैं तुम्हारी मां और पापा हूं।’

काविश कुछ भी नहीं जानता
निशा आगे करणवीर से बताती हैं कि काविश उनके और करण के रिश्ते की निगेटिव बातों के बारे में नहीं जानता है। वो जब भी पिता के बारे में बात करता है, वो हमेशा उसे अच्छा ही बोलती हैं। वो कहती हैं, ‘मैं ये भी महसूस करती हूं कि वो ठीक से व्यक्त नहीं कर पाएगा, इसलिए चाहती हूं कि एक बिहेवियर थेरेपिस्ट उससे डील करे, क्योंकि वे हर दिन इस तरह के मामलों से निपटते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि धीरे-धीरे इसका बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने मुझे उसे कम चीजें बताने के लिए कहा। इसलिए वो किसी भी तरह की निगेटिव बातों को नहीं जानता है।’

‘सीखते हैं और सुधार करते हैं’
ऐक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘जब भी वो पिता के बारे में बात करता है, मैं उसे गले लगाती हूं। फिर मैं उसे बैठाकर बात करती हूं और उसका हौंसला बढ़ाती हूं। मेरा हमेशा से मानना है कि एक बच्चा पैदा करने में दो लोगों की जरूरत होती है, इसलिए उसे पालने के लिए भी दो लोगों की ही जरूरत होती है। जब आपकी जिंदगी में परेशानियां आती हैं तो ये एक पर ही पड़ती है। ठीक है। आप सीखते हैं और सुधार करते हैं।’

करणवीर ने फैसले को बताया सही
करणवीर ने कहा कि निशा रावल की ओर से यह एक बहुत ही समझदारी भरा फैसला था कि उन्होंने ‘लॉकअप’ करने का फैसला किया। वो कहते हैं, ‘पैसे से शक्ति, स्वतंत्रता और जिम्मेदारी मिलती है, इसलिए आजकल की महिलाओं की आवाज है। आने वाले सालों में भारत में शादियां होना बहुत दुर्लभ होने वाला है, क्योंकि एक आदमी किसी महिला की आजादी को संभाल नहीं सकता है। वो नहीं कर सकता।’

2021 में लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि निशा रावल और करण मेहरा की जिंदगी में पिछले साल 2021 में बहुत बुरा मोड़ आया था। 31 मई 2021 को दोनों के बीच विवाद और निशा द्वारा करण के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया था।

nisha rawal karan mehra son kavish



image Source

Enable Notifications OK No thanks