Lulu Mall Controversy : लुलु मॉल में सुंदरकांड व नमाज पढ़ने को लेकर हंगामा, चार हिरासत में


ख़बर सुनें

लुलु माल में नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ का आहवान किया था। देर शाम करीब 7 बजे तीन युवक वहां सुंदरकांड पाठ करने के लिए पहुंचे। तो हंगामा शुरू हो गया। वहीं एक युवक नमाज पढ़ने केलिए पहुंचा था। माल में काफी हंगामा होने लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं माल में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने वाली हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष व हिंदू नेता स्व. कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हाउस अरेस्ट किया गया है।

एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शुक्रवार शाम को हिंदू संगठन के कुछ युवक लू-लू माल में सुंदरकांड का पाठ करने केलिए पहुंचे थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच वहां एक युवक नमाज पढ़ने की बात कहकर अंदर जाने लगा। इसे लेकर काफी विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से चार को हिरासत में लिया गया।

हिंदू संगठनों से सुंदरकांड का पाठ करने के लिए पहुंचे भदोही के सरोजनाथ योगी, जौनपुर के कृष्ण कुमार पाठक, इटावा के भरथना निवासी गौरव गोस्वामी को हिरासत में लिया गया। ये तीनों खुद को हिंदू समाज पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे हैं। वहीं नमाज पढ़ने पर अड़े सआदतगंज निवासी अरशद अली को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी को थाने लेकर गई। जहां सभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने 13 जुलाई को माल के अंदर पढ़े गये नमाज को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। उन्होंने आह्वान किया था कि जिस जगह नमाज पढ़ी गई थी। वहीं शुक्रवार शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इस मामले में माल के मैनेजर समीर वर्मा ने शिशिर के घर पहुंचकर माफी मांगी थी। बाद में हिंदू महासभा ने सुंदरकांड के पाठ को टाल दिया। इसके बाद माल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

माल के उद्घाटन होने के दो दिन बाद पढ़ी गई नमाज
लू-लू माल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। 11 जुलाई को माल का उद्घाटन किया गया। इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग माल परिसर में नमाज पढ़ते हुए दिखे। इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है। विवाद बढ़ते देख मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी। माल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों को कर्मचारी न होना बताया। साथ ही दोबारा इस तरह का कोई भी काम न होने का आश्वासन दिया। वहीं बृहस्पतिवार को फिर दो युवकों ने माल परिसर में नमाज पढ़ी थी। धार्मिक विवादों से बचने के लिए माल प्रबंधन ने धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति नहीं देने की बात कही।

हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष हाउस अरेस्ट
एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लुलुमाल में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने में हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण तिवारी भी शामिल थी। किरण तिवारी हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी है। कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्तूबर 2019 को उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर की गई थी। वहीं कमलेश की पत्नी को पिछले महीने जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। किरण ने सुंदरकांड के पाठ का आह्वान किया। तो पुलिस ने उनके घर पर पहरा बैठा दिया। उनको घर से निकलने पर रोक लगा दी। देर रात तक उनको हाउस अरेस्ट किया गया था।

लुलु मॉल प्रबंधन ने जगह-जगह स्टीकर लगा दिए हैं कि मॉल परिसर में कहीं पर भी धार्मिक आयोजन पर पाबंदी है। यह एक व्यावसायिक परिसर है। सुरक्षा के लिए 250 गार्ड और निगरानी के लिए 1030 कैमरे लगे हैं।

विस्तार

लुलु माल में नमाज पढ़ने के विरोध में हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को सुंदरकांड के पाठ का आहवान किया था। देर शाम करीब 7 बजे तीन युवक वहां सुंदरकांड पाठ करने के लिए पहुंचे। तो हंगामा शुरू हो गया। वहीं एक युवक नमाज पढ़ने केलिए पहुंचा था। माल में काफी हंगामा होने लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। वहीं माल में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने वाली हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष व हिंदू नेता स्व. कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हाउस अरेस्ट किया गया है।

एडीसीपी दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक शुक्रवार शाम को हिंदू संगठन के कुछ युवक लू-लू माल में सुंदरकांड का पाठ करने केलिए पहुंचे थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच वहां एक युवक नमाज पढ़ने की बात कहकर अंदर जाने लगा। इसे लेकर काफी विवाद बढ़ गया। सूचना मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से चार को हिरासत में लिया गया।

हिंदू संगठनों से सुंदरकांड का पाठ करने के लिए पहुंचे भदोही के सरोजनाथ योगी, जौनपुर के कृष्ण कुमार पाठक, इटावा के भरथना निवासी गौरव गोस्वामी को हिरासत में लिया गया। ये तीनों खुद को हिंदू समाज पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे हैं। वहीं नमाज पढ़ने पर अड़े सआदतगंज निवासी अरशद अली को पुलिस ने हिरासत में लिया। सभी को थाने लेकर गई। जहां सभी के खिलाफ शांति भंग की धारा में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया। 

हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने 13 जुलाई को माल के अंदर पढ़े गये नमाज को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। उन्होंने आह्वान किया था कि जिस जगह नमाज पढ़ी गई थी। वहीं शुक्रवार शाम 6 बजे सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इस मामले में माल के मैनेजर समीर वर्मा ने शिशिर के घर पहुंचकर माफी मांगी थी। बाद में हिंदू महासभा ने सुंदरकांड के पाठ को टाल दिया। इसके बाद माल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।

माल के उद्घाटन होने के दो दिन बाद पढ़ी गई नमाज

लू-लू माल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। 11 जुलाई को माल का उद्घाटन किया गया। इसके दो दिन बाद 13 जुलाई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग माल परिसर में नमाज पढ़ते हुए दिखे। इस पर अखिल भारतीय हिंदू महासभा समेत अन्य हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां मॉल के नाम पर मस्जिद बनाई गई है। विवाद बढ़ते देख मॉल के जनसंपर्क अधिकारी ने सुशांत गोल्ड सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी। माल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों को कर्मचारी न होना बताया। साथ ही दोबारा इस तरह का कोई भी काम न होने का आश्वासन दिया। वहीं बृहस्पतिवार को फिर दो युवकों ने माल परिसर में नमाज पढ़ी थी। धार्मिक विवादों से बचने के लिए माल प्रबंधन ने धार्मिक या प्रार्थना की अनुमति नहीं देने की बात कही।

हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष हाउस अरेस्ट

एडीसीपी दक्षिण राजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक लुलुमाल में सुंदरकांड का पाठ का आह्वान करने में हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष किरण तिवारी भी शामिल थी। किरण तिवारी हिंदू नेता कमलेश तिवारी की पत्नी है। कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्तूबर 2019 को उनके घर के अंदर गला रेतकर और गोली मारकर की गई थी। वहीं कमलेश की पत्नी को पिछले महीने जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। किरण ने सुंदरकांड के पाठ का आह्वान किया। तो पुलिस ने उनके घर पर पहरा बैठा दिया। उनको घर से निकलने पर रोक लगा दी। देर रात तक उनको हाउस अरेस्ट किया गया था।

लुलु मॉल प्रबंधन ने जगह-जगह स्टीकर लगा दिए हैं कि मॉल परिसर में कहीं पर भी धार्मिक आयोजन पर पाबंदी है। यह एक व्यावसायिक परिसर है। सुरक्षा के लिए 250 गार्ड और निगरानी के लिए 1030 कैमरे लगे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks