लुलु मॉल प्रकरण: सपा नेता आजम खां बोले-राजनीति का स्तर गिरा, मैं तो अंधा, गूंगा और बहरा हूं…


ख़बर सुनें

मुरादाबाद में छजलैट के चौदह साल पुराने मामले में अपने बयान देने मुरादाबाद कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खां ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैंने युवाओं के हाथ में कलम देना चाहा, वो पेचकस देना चाहते थे। मैं और मेरा परिवार मुर्गी, बकरी, किताबें डकैत बना दिया। हमने शराब की दुकान में डाका डाला और सोलह हजार रुपये लूट लिए। क्या मेरा गुनाह ये है कि मैंने यूनिवर्सिटी बनाई।

सपा विधायक आजम खां ने कहा कि मैं ऐसा डकैत, जो चार बार मंत्री, दो बार सांसद और दसवीं बार विधायक हूं। मेरी पत्नी राज्यसभा सदस्य और विधायक रहीं हैं। प्रोफेसर हैं। मेरा एमटेक बेटा दो बार का विधायक है, लेकिन हमारे ऊपर इतने मुकदमे लगा दिए। हमें माफिया बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने पूरी ताकत लगा दी है।

उस गृह मंत्रालय ने, जिसे देश की सरहदों में कहां से आतंकी आ रहे हैं, ये तो पता नहीं रहता, लेकिन हमारे पीछे पूरी इंटेलीजेंस लगा दी जाती है। ताकि हमें फांसी पर चढ़ा दिया जाए। यूनिवर्सिटी के फाउंडर को एक नंबर का माफिया घोषित कर दिया गया है।

आजम खां ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है। मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है। कन्हैया लाल की हत्या करने वाले भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि किसी को भी किसी मजहब के लिए कोई आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार नहीं है। लखनऊ के लुलु माल प्रकरण पर उन्होंने कहा कि हमने लुलु माल नहीं देखा। हम कभी माल नहीं जाते। हमने अपने कार्यकाल में सड़कें बनवाई। रोड बनाए। विकास किया।

मॉल नहीं बनवाए लुलु प्रकरण पर वो ही बयान देंगे, जिन्होंने मॉल बनवाए हैं। वो वहां जाते हैं। हर मामले में राजनीति हो रही है। राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जब उनसे राजनीति का स्तर गिरने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अंधा, गूंगा और बहरा हूं, मैं क्या कहूं।
 

विस्तार

मुरादाबाद में छजलैट के चौदह साल पुराने मामले में अपने बयान देने मुरादाबाद कोर्ट पहुंचे सपा नेता आजम खां ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि मैंने युवाओं के हाथ में कलम देना चाहा, वो पेचकस देना चाहते थे। मैं और मेरा परिवार मुर्गी, बकरी, किताबें डकैत बना दिया। हमने शराब की दुकान में डाका डाला और सोलह हजार रुपये लूट लिए। क्या मेरा गुनाह ये है कि मैंने यूनिवर्सिटी बनाई।

सपा विधायक आजम खां ने कहा कि मैं ऐसा डकैत, जो चार बार मंत्री, दो बार सांसद और दसवीं बार विधायक हूं। मेरी पत्नी राज्यसभा सदस्य और विधायक रहीं हैं। प्रोफेसर हैं। मेरा एमटेक बेटा दो बार का विधायक है, लेकिन हमारे ऊपर इतने मुकदमे लगा दिए। हमें माफिया बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने पूरी ताकत लगा दी है।

उस गृह मंत्रालय ने, जिसे देश की सरहदों में कहां से आतंकी आ रहे हैं, ये तो पता नहीं रहता, लेकिन हमारे पीछे पूरी इंटेलीजेंस लगा दी जाती है। ताकि हमें फांसी पर चढ़ा दिया जाए। यूनिवर्सिटी के फाउंडर को एक नंबर का माफिया घोषित कर दिया गया है।

आजम खां ने कहा कि उदयपुर में जो घटना हुई है। मजहब इसकी इजाजत नहीं देता है। कन्हैया लाल की हत्या करने वाले भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि किसी को भी किसी मजहब के लिए कोई आपत्तिजनक बयान देने का अधिकार नहीं है। लखनऊ के लुलु माल प्रकरण पर उन्होंने कहा कि हमने लुलु माल नहीं देखा। हम कभी माल नहीं जाते। हमने अपने कार्यकाल में सड़कें बनवाई। रोड बनाए। विकास किया।

मॉल नहीं बनवाए लुलु प्रकरण पर वो ही बयान देंगे, जिन्होंने मॉल बनवाए हैं। वो वहां जाते हैं। हर मामले में राजनीति हो रही है। राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। जब उनसे राजनीति का स्तर गिरने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अंधा, गूंगा और बहरा हूं, मैं क्या कहूं।

 





Source link

Enable Notifications OK No thanks