दो टूक: मदन लाल को पुजारा-रहाणे की वापसी की उम्मीद, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के लिए कही यह बात


सार

भारतीय टीम के चार दिग्गज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। टीम चयन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। इस पर पूर्व क्रिकेटर मदन लाल से अमर उजाला ने फोन पर बात की।

ख़बर सुनें

भारतीय टीम के चार दिग्गज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। रहाणे ने चयन से पहले रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया तो पुजारा ने टीम चयन के बाद 83 गेदों पर 91 रनों की पारी खेली। इनदोनों दिग्गजों का टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर कम ही लोगों को हैरानी हुई। इसमें 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल भी शामिल हैं। उन्होंने टीम चयन को लेकर अमर उजाला से फोन पर बात की। इस दौरान मदन लाल ने रहाणे और पुजारा के अलावा हार्दिक पंड्या की फिटनेस और रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी बात कही।

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार (19 फरवरी) को टीम का एलान किया। इस दौरान हार्दिक की फिटनेस और उनके रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर एक सवाल पूछा गया तो चेतन शर्मा भड़क गए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है। हार्दिक क्यों नहीं खेल रहे हैं इस बारे में आप उनसे ही पूछिए। जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं उन पर हमारी नजर है।
हार्दिक को रणजी खेलने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता: मदन लाल
इस ऑलराउंडर की फिटनेस को लेकर सबकुछ साफ क्यों नहीं है, इस सवाल पर पूर्व क्रिकेटर मदद लाल ने अमर उजाला से कहा- रणजी ट्रॉफी हार्दिक पंड्या खेलेंगे या नहीं यह फैसला उन्हें ही करना चाहिए। चेतन शर्मा इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। वे किसी खिलाड़ी पर किसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं। जहां तक फिटनेस की बात है तो हार्दिक इस पर ध्यान दे रहे होंगे और उन्हें ही सबकुछ साफ करना चाहिए।
चार साल से टेस्ट नहीं खेले हैं हार्दिक
हार्दिक ने पिछला टेस्ट 30 अगस्त 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में खेला था। वनडे की बात करें तो वे 50 ओवर के मैचों में 23 जुलाई 2021 के बाद से नहीं दिखे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना पिछला वनडे खेला था। वहीं, टी20 में आठ नवंबर 2021 के बाद से नहीं दिखे हैं। अनफिट होने के कारण हार्दिक आईपीएल और टी20 वर्लड कप में सही से गेंदबाजी भी नहीं कर सके थे।

‘रहाणे और पुजारा के लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं’
हार्दिक के बाद मदन लाल से रहाणे और पुजारा के बारे में पूछा गया। दोनों को बाहर किए जाने पर पूर्व भारतीय कोच ने कहा- यह सच है कि रहाणे और पुजारा ने लंबे समय से बड़ी पारियां नहीं खेली हैं। वे रणजी में अच्छा खेलेंगे तो जरूर वापस आएंगे। किसी के लिए दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं होते। उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। वे उसमें हिस्सा ले रहे हैं जो कि अच्छी बात है।
लंबे समय से नहीं चला है रहाणे और पुजारा का बल्ला
चेतेश्वर पुजारा ने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। वहीं, रहाणे का पिछला शतक 26 दिसंबर 2020 को आया था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ मेलबर्न में दमदार पारी खेली थी। पुजारा का औसत 2019 में 46.09, 2020 में 20.37, 2021 में 28.08 और 2022 में 27.00 का रहा है। वहीं, रहाणे ने 2019 में 71.33, 2020 में 38.85, 2021 में 20.82 और 2022 में 17.00 की औसत से रन बनाए हैं।
टीम बनाती है कप्तान को सफल: मदन लाल
इसके बाद मदन लाल से रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया कि क्या रोहित तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में सफल हो पाएंगे? वे वर्कलोड को कैसे मैनेज करेंगे? इस पर उन्होंने कहा- रोहित तीनों फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं। वे कई टूर्नामेंट में कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि जरूर सफल होंगे। कोई कप्तान तभी अच्छा होता है जब उसकी टीम अच्छी होती है। मौजूदा भारतीय टीम को देखें तो वह शानदार है। हर फॉर्मेट में जीतने का दम रखती है। जहां तक वर्कलोड की बात है तो उसे टीम प्रबंधन, चयनकर्ता और रोहित को मिलकर मैनेज करना होगा।

कोहली ने टी20 और टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, वनडे में हटाए गए
रोहित को विराट कोहली की जगह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी मिली है। कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले कहा था कि वे टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे, लेकिन वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से ठीक पहले चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे के कप्तान पद से हटा दिया और रोहित शर्मा को टी20 के साथ-साथ वनडे की भी जिम्मेदारी सौंप दी। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने लंबे फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अब रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

विस्तार

भारतीय टीम के चार दिग्गज चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया। रहाणे ने चयन से पहले रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया तो पुजारा ने टीम चयन के बाद 83 गेदों पर 91 रनों की पारी खेली। इनदोनों दिग्गजों का टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर कम ही लोगों को हैरानी हुई। इसमें 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल भी शामिल हैं। उन्होंने टीम चयन को लेकर अमर उजाला से फोन पर बात की। इस दौरान मदन लाल ने रहाणे और पुजारा के अलावा हार्दिक पंड्या की फिटनेस और रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने पर भी अपनी बात कही।

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार (19 फरवरी) को टीम का एलान किया। इस दौरान हार्दिक की फिटनेस और उनके रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने को लेकर एक सवाल पूछा गया तो चेतन शर्मा भड़क गए। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है। हार्दिक क्यों नहीं खेल रहे हैं इस बारे में आप उनसे ही पूछिए। जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं उन पर हमारी नजर है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks