Madhuri Dixit के घर के चक्कर काटा करते थे अमेरिका में इंडियंस, पड़ोसी पूछते- पुलिस बुलाएं क्या?


बॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर ऐक्ट्रेसेस में से एक माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक बार फिर ऐक्टिंग में बिजी हो चुकी हैं। फिल्मों के अलावा माधुरी अब ओटीटी प्लैटफॉर्म के लिए भी काम कर रही हैं। जल्द ही माधुरी एक वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) में मानव कौल के साथ नजर आने वाली हैं। माधुरी ने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी बातें बताईं जो शायद अभी तक उनके फैन्स नहीं जानते हैं।
माधुरी दीक्षित के पति श्रीराम ने जमकर लगाए ठुमके, फराह खान बोलीं- सीरियस कॉम्पिटीशन मिल रहा है

माधुरी ने ‘द क्विंट’ से बात करते हुए बताया कि कैसे जब वह अमेरिका में रहती थीं तो भारतीय मूल के लोग उनके घर के आसपास घूमते रहते थे। माधुरी ने कहा कि जब वह डेनवर शहर में रहती थीं तो अक्सर भारतीय लोग उनके घर के आसपास चक्कर काटा करते थे ताकि उनकी एक झलक मिल सके। माधुरी ने कहा, ‘मेरे एक अमेरिकन पड़ोसी का मेरे पास फोन आया कि हम देख रहे हैं कि कोई आपके घर के चक्कर काट रहा है और नजर रख रहा है। क्या आप पुलिस को बुलाना चाहती हैं?’
The Fame Game: जैसा दिखता है, वैसा होता नहीं… स्टारडम के पीछे का कड़वा सच दिखाती है Madhuri Dixit की सीरीज
माधुरी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों को बताया कि वह इंडियन फिल्मों की पॉप्युलर ऐक्ट्रेस रही हैं। इसके बाद उनके पड़ोसी भी उनकी सच्चाई जानकर हैरान रह गए। माधुरी ने कहा कि उनके बच्चों को भी इंडिया में आने के बाद वो सिलेब्रिटी वाली फीलिंग महसूस हुई जो उन्हें अमेरिका में कभी महसूस नहीं हुई थी।
The Kapil Sharma Show: जब बुर्का पहन थिअटर पहुंच गई थीं माधुरी दीक्षित, सुनाया ‘एक दो तीन’ का मजेदार किस्सा
माधुरी के साथ इस वेब सीरीज में मानव कौल (Manav Kaul) नजर आ रहे हैं। माधुरी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर मानव ने कहा, ‘जब मैं पहले दिन माधुरी के साथ शूटिंग के लिए जा रहा था तो मुझे इनकी सारी फिल्में और गाने याद आ रहे थे। मैं यह सोचकर बहुत नर्वस था कि मुझे इनके साथ रोमांस करना है।’ बता दें कि माधुरी और मानव के अलावा ‘द फेम गेम’ में संजय कपूर और सुहासिनी मुले मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

madhuri

माधुरी दीक्षित

image Source

Enable Notifications OK No thanks