महाराष्‍ट्र बोर्ड का 10वीं क्लास का रिजल्‍ट जारी, 97 फीसदी छात्र हुए पास




मुंबई,
17
जून:

महाराष्‍ट्र
बोर्ड
ने
10वीं
क्लास
की
बोर्ड
परीक्षा
के
नतीजों
का
ऐलान
कर
दिया
है।
बोर्ड
अध्‍यक्ष
ने
शुक्रवार
को
बताया
कि
16
लाख
से
ज्यादा
छात्र-छात्राओ
ने
10वीं
की
परीक्षा
दी
थी,
जिनका
रिजल्‍ट
आज
जारी
किया
गया
है।
बोर्ड
का
10वीं
का
रिजल्ट
करीब
97
फीसदी
रहा
है।
छात्र
अपने
रोल
नंबर
की
मदद
से
बोर्ड
की
वेबसाइट
पर
जाकर
अपना
रिजल्ट
देख
सकते
हैं।

इस
साल
महाराष्ट्र
बोर्ड
की
10वीं
क्लास
में
पास
होने
वाले
छात्रों
का
प्रतिशत
96.94
फीसदी
रहा
है।
इस
साल
10वीं
में
लड़कियों
का
रिजल्ट
97.96
प्रतिशत
तो
लड़कों
का
96.06
फीसदी
रहा
है।
राज्य
में
कोंकण
जिले
का
रिजल्ट
सबसे
बेहतर
रहा
है।
कोंकण
और
लातूर
में
97.27
फीसदी
छात्र
पास
हुए
हैं।

महाराष्ट्र
बोर्ड
के
10वीं
के
परिणाम
बोर्ड
की
आधिकारिक
वेबसाइट-

mahresult.nic.in

पर
जाकर
देखे
जा
सकते
हैं।
वेबसाइट
पर
जाने
के
बाद
होमपेज
पर
‘Maharashtra
SSC
Results
2022’
के
ऑप्शन
पर
क्लिक
करेना
होगा।
इसके
बाद
आप
रोल
नंबर
के
जरिए
अपना
रिजल्ट
देख
पाएंगे।

Source link

Enable Notifications OK No thanks