कल आएगा महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट


महाराष्ट्र बोर्ड के एससी (SSC) यानी 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra Board 10th Result 2022) कल जारी किया जाएगा। एसएससी का रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा जिसकी जानकारी एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ द्वारा ट्वीट के माध्यम से दी गई। जो भी छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल थे वे महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर विजिट कर रोल नंबर आदि क्रेडेंशियल दर्ज करके रिजल्ट देख पाएंगे। नतीजों की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी।

इन वेबसाइट्स पर अपलोड किया जाएगा स्कोरकार्ड
1- mahresult.nic.in
2- result.mh-ssc.ac.in

Maharashtra Board SSC Result 2022 इन स्टेप्स के जरिए देख पाएंगे रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी mahresult.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपना एसएससी रोल नंबर जैसे जरूरी डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 4- डिटेल भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5- अब परिणाम चेक करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

रिजल्ट के समय यदि नेटवर्क ठीक से काम नहीं करता तो एसएमएस के जरिए भी स्कोरकार्ड देखा जा सकेगा। नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से एसएमएस पर मिलेगा रिजल्ट।

Maharashtra SSC Result 2022 ये है एसएमएस पर रिजल्ट देखने का तरीका

स्टेप 1– सबसे पहले अपने फोन में MHSSC <seat number> इस फॉर्मेट में एक मैसेज लिखें।
स्टेप 2- अब इस लिखे हुए मैसेज को 57766 पर भेज दें।
स्टेप 3- आपके महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए आ जाएगा।

पिछले वर्ष इतने फीसदी रहा था रिजल्ट
बोर्ड के एसएससी की परीक्षा दो शिफ्ट में 15 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। करीब 16 लाख विद्यार्थियों ने इस बार 10वीं की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। पिछले वर्ष कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया था। 2021 में महाराष्ट्र बोर्ड का रिजल्ट 99.95 फीसदी रहा। कोंकण डिवीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा यानी 100 परसेंट रहा।

How to become Sub Inspector : सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल टेस्ट में पास होना है जरूरी

Source link

Enable Notifications OK No thanks