महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ठाकरे बोले- हनुमान चालीसा पढ़नी है तो हमारे घर आइए, हमारा हिंदुत्व कोई धोती नहीं है


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Mon, 25 Apr 2022 08:32 PM IST

सार

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि इगर आप हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, मेरे घर आइए। लेकिन अगर आप दादागिरी करने की कोशिश करेंगे तो हमें इससे निपटना भी आता है। 

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर उठा विवाद गहराता जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि किसी भी तरह की दादागिरी को शांत करना हमें आता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से मास्क पहनना जारी रखने की अपील भी की। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व को नजरअंदाज किया है। क्या हिंदुत्व कोई धोती है? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान की गदा की तरह ‘गदाधारी’ है। अगर आप हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, मेरे घर आइए। लेकिन अगर आप दादागिरी करने की कोशिश करेंगे तो हमें इससे निपटना भी आता है। 

इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ठाकरे ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कि हम लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। लेकिन, हमने अभी तक महाराष्ट्र को मास्क मुक्त प्रदेश घोषित नहीं किया है। खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए।

वहीं, लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में हो रहे विकास कार्यों की वजह से कई लोगों को बदहजमी की समस्या हो गई है। वह केवल लाउडस्पीकर पर ही बोलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा कि मैं ऐसे लोगों की बिल्कुल परवाह नहीं करता हूं।

विस्तार

महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर उठा विवाद गहराता जा रहा है। इसे लेकर सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे ने साफ शब्दों में संदेश दिया कि किसी भी तरह की दादागिरी को शांत करना हमें आता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से मास्क पहनना जारी रखने की अपील भी की। 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि हमने हिंदुत्व को नजरअंदाज किया है। क्या हिंदुत्व कोई धोती है? हमारा हिंदुत्व भगवान हनुमान की गदा की तरह ‘गदाधारी’ है। अगर आप हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं, मेरे घर आइए। लेकिन अगर आप दादागिरी करने की कोशिश करेंगे तो हमें इससे निपटना भी आता है। 

इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ठाकरे ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कि हम लोगों को मास्क पहनने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं। लेकिन, हमने अभी तक महाराष्ट्र को मास्क मुक्त प्रदेश घोषित नहीं किया है। खतरा अभी भी बना हुआ है, इसलिए लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए।

वहीं, लाउडस्पीकर विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में हो रहे विकास कार्यों की वजह से कई लोगों को बदहजमी की समस्या हो गई है। वह केवल लाउडस्पीकर पर ही बोलना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ठाकरे ने आगे कहा कि मैं ऐसे लोगों की बिल्कुल परवाह नहीं करता हूं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks